
मुंबई: महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने पंजाब के गैंगस्टर सोनू खत्री के तीन सहयोगियों को पड़ोसी ठाणे जिले से गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पंजाब पुलिस के गैंगस्टर-निरोधी कार्य बल (एजीटीएफ) और एटीएस ने संयुक्त अभियान में पड़ोसी ठाणे जिले के कल्याण से रविवार की शाम तीनों को पकड़ा. उन्होंने बताया कि तीनों गैंगस्टर-आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के साथ कथित रूप से संपर्क में थे.
उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस को मिली सूचना के आधार पर एटीएस के अधिकारियों ने अम्बीवली के एनआरसी कालोनी में जाल बिछाया. अधिकारी ने बताया कि एटीएस की टीम में कालाचौकी और विखरोली दस्ता शामिल था. उन्होंने बताया कि टीम ने स्थानीय पुलिस और पंजाब पुलिस की मदद से आरोपी को यादव नगर से पकड़ा.
ये भी पढ़ें- CNG Price Hike: इस कंपनी ने महंगी की गैस, महीने में दूसरी बार बढ़ी कीमत, देखें नया रेट
उन्होंने बताया कि तीनों की उम्र 20-25 साल के करीब है और ये लोग हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध रूप से हथियार तथा विस्फोटक रखने आदि गंभीर मामलों में आरोपी हैं. उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस इन्हें अदालत के समक्ष पेश करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: ATS, Gangsters in Punjab, Maharashtra News
FIRST PUBLISHED : January 09, 2023, 17:22 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)