e0a4aee0a4b9e0a4bfe0a482e0a4a6e0a58de0a4b0e0a4be e0a486e0a49c e0a489e0a4a0e0a4bee0a48fe0a497e0a580 e0a485e0a4aae0a4a8e0a580 e0a4aa
e0a4aee0a4b9e0a4bfe0a482e0a4a6e0a58de0a4b0e0a4be e0a486e0a49c e0a489e0a4a0e0a4bee0a48fe0a497e0a580 e0a485e0a4aae0a4a8e0a580 e0a4aa 1

हाइलाइट्स

इसका मुकाबला टाटा नेक्सॉन ईवी प्राइम, नेक्सॉन ईवी मैक्स और एमजी जेडएस ईवी से होगा.
XUV400 में एयरो-ऑप्टिमाइज्ड अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं. रिवाइज्ड टेलगेट डिजाइन मिलेगा.
XUV400 में एक बार चार्ज करने पर XUV400 से 350-400 किमी तक रेंज मिल सकती है.

नई दिल्ली. महिंद्रा भारत में आज अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा उठाने जा रही है. बिल्कुल-नई Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक को अब आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले कुछ टीजर वीडियो के जरिए कंपनी ने आंशिक रूप से ई-एसयूवी का खुलासा किया है. इससे कार के कुछ डिजाइन का पता लग पाया था. लॉन्च होने पर इसका सीधा मुकाबला टाटा नेक्सॉन ईवी प्राइम, नेक्सॉन ईवी मैक्स और एमजी जेडएस ईवी जैसी इलेक्ट्रिक कार से होगा.

बिल्कुल-नई Mahindra XUV400 अनिवार्य रूप से eXUV300 का प्रोडक्शन वर्जन होगी, जिसे नई दिल्ली में 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था. इसके नए टीजर वीडियो से पता चलता है कि XUV300 की तुलना में इलेक्ट्रिक SUV को थोड़ा बदला हुआ फ्रंट-एंड मिलेगा. उदाहरण के लिए इसमें एलईडी डीआरएल के साथ ऑल-एलईडी हेडलैंप, नए बंपर, एक बंद ग्रिल और महिंद्रा का नया लोगो मिलेगा.

ये भी पढ़ें- ये है दुनिया की पहली उड़ने वाली स्पोर्ट्स कार, मिनटों में तय होगा हजारों किलोमीटर का सफर

बेहद शानदार होगा डिजाइन
साइड प्रोफाइल की बात करें तो XUV400 में एयरो-ऑप्टिमाइज्ड अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं, जबकि पीछे की तरफ इसमें अपडेट LED टेल लैंप्स के साथ रिवाइज्ड टेलगेट डिजाइन मिलेगा. महिंद्रा ने अभी तक इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के इंटीरियर का खुलासा नहीं किया है. हालांकि, इसमें कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ एड्रेनॉक्स-पावर्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है और साथ ही ADAS जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं.

400 किमी तक होगी कार की रेंज
महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी को 150 बीएचपी सिंगल फ्रंट-व्हील-ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़े गए दो अलग-अलग बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किए जाने की संभावना है. एक बार चार्ज करने पर XUV400 से 350-400 किमी की दावा की गई रेंज की पेशकश की उम्मीद की जा सकती है. इसकी तुलना में नेक्सॉन ईवी और नेक्सॉन ईवी मैक्स की एआरएआई-प्रमाणित रेंज 312 किमी और 437 किमी प्रति चार्ज पर रेट की गई है.

READ More...  कम होंगे गेहूं और आटे के दाम! PMGKY बंद करने के बाद सरकार का है ये जबरदस्त प्लान

ये भी पढ़ें-  कार की ‘डेटा चिप’ से खुलेगा साइरस मिस्त्री की मौत का राज, जर्मनी से आएगी रिपोर्ट

टाटा भी लॉन्च करेगी कई सस्ती इलेक्ट्रिक कार
दूसरी तरफ इलेक्ट्रिक कार के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स भी इस सेगमेंट कई नई कारें लॉन्च करने जा रही है. हाल ही में कंपनी ने खुलासा किया था कि वह अगले साल तक भारत में मौजूदा मॉडलों की तुलना में ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी.

Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Car Bike News

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)