
हाइलाइट्स
महिंद्रा की कारों के लिए बाजार में काफी डिमांड है.
स्कॉर्पियो और एक्सयूवी 700 के लिए 24 महीने तक वेटिंग पीरियड है.
थार के लिए भी मार्केट में काफी डिमांड है.
नई दिल्ली. भारत में इन दिनों ऑटोमोबाइल सेक्टर काफी ग्रोथ कर रहा है. कई कंपनियों ने हाल ही में अपनी हाइएस्ट सेल दर्ज की है. बीते कुछ समय में महिंद्रा एक कार निर्माता ब्रांड के तौर पर काफी पॉपुलर हुआ है. कंपनी की कुछ कारों की डिमांड का आलम तो यह है कि इनका वेटिंग पीरियड 24 महीने तक पहुंच गया है.
स्कॉर्पियो और एक्सयूवी 700 जैसे मॉडल्स के लिए 2 साल तक वेटिंग पीरियड चला गया है. ये दोनों ही कारें भारत में बेहद पॉपुलर हैं. हालांकि यह वेटिंग पीरियड सिर्फ सिलेक्टेड वेरियंट्स के लिए है.
स्कॉर्पियो N
हाल ही में लॉन्च की गई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन ने अपने प्रीमियम और फीचर से भरपूर पैकेज से हम सभी को प्रभावित किया है और खरीदारों के लिए चुनने के लिए कई पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया गया है. SUV के Z8 और Z6 वेरिएंट की स्ट्रॉन्ग डिमांड है और इसका वेटिंग पीरियड 24 महीने तक है. दूसरी ओर Z8L के लगभग 20 महीने का वेटिंग पीरियड है.
यह भी पढ़ें : पावरफुल इंजन, 360 डिग्री कैमरा, मारुति ला रही नई फीचर लोडेड एसयूवी
महिंद्रा थार
नई महिंद्रा थार न केवल देश में सबसे सस्ती 4X4 एसयूवी में से एक है, बल्कि मजबूत ऑफ-रोडिंग क्षमता भी रखती है और फोर्स गोरखा जैसे प्रतिद्वंद्वियों को मजबूत टक्कर देती है. थार को वर्तमान में डीजल के साथ-साथ पेट्रोल पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया जा रहा है और आपके द्वारा चुने गए वेरियंट के आधार पर इसकी प्रतीक्षा अवधि 6 महीने तक है.
यह भी पढ़ें : टाटा टियागो से महंगी हो सकती है MG की ‘छोटी’ इलेक्ट्रिक कार, जानें कब होगी लॉन्च
महिंद्रा बोलेरो
Mahindra Bolero देश की सबसे लोकप्रिय SUVs में से एक है और ब्रांड के सेल्स वॉल्यूम चार्ट पर इसका दबदबा कायम है. भारतीय कार निर्माता ने बताया कि वर्तमान में देश में बोलेरो और बोलेरो नियो के लिए वेटिंग पीरियड 3 महीने तक है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News, Mahindra and mahindra
FIRST PUBLISHED : October 15, 2022, 12:47 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)