
नई दिल्ली. भारत में जन्मी पाकिस्तान की मल्लिका-ए-तरन्नुम के नाम से मशहूर सिंगर नूरजहां लवलाइफ काफी सुर्खियों में रही है. अपनी सुरीली आवाज और बेधड़क अंदाज के लिए जाने जानी वाली नूरजहां पाकिस्ता की कला इतिहास की अनोखी धरोहर हैं. नूरजहां अपने दिलफेक अंदाज और खूबसूरत मर्दों के शौक के लिए भी फेमस थीं.
नूरजहां के प्यार में तानाशाह, एक्टर से लेकर क्रिकेटर तक गिरने से खुद को रोक नहीं पाते थे. पाकिस्तान के ही एक बेहतरीन टेस्ट क्रिकेटर का तो नूरजहां के प्यार में करियर ही खत्म हो गया. इसका किस्सा भी काफी रोचक अंदाज में आज भी सुनाया जाता है.
यह है पूरा किस्सा
दरअसल पाकिस्तान के धांसू टेस्ट क्रिकेटर नजर मोहम्मद और नूरजहां के बीच अफेयर चल रहा था. अब खास बात यह है कि नूरजहां पहले से ही शादीशुदा थीं. नूरजहां ने अपनी पहली शादी तोड़ने के बाद अपनी उम्र से 9 साल छोटे एक्टर एजाज दुर्रानी से दूसरी शादी की थी. इसी दौरान नूरजहां और नजर मोहम्मद की नजदीकियां बढ़ गईं.
दोनों घर की दूसरी मंजिल के एक कमरे में साथ बैठे थे. इसी दौरान नूरजहां के पति एजाज दुर्रानी वहां आ पहुंचे. अपने रिश्ते की पोल खुल जाने के डर से नजर मोहम्मद दूसरी मंजिल पर बने कमरे की खिड़की से नीचे कूद गए. इससे उनके हाथ में गहरी चोट आई और फेक्चर आ गया. इसे छुपाने के लिए चुपचाप तरीके से पहलवान को बुलाया गया लेकिन बात और बिगड़ गई. आखिरकार नजर मोहम्मद का हाथ पूरी तरह खराब हो गया और इसी के साथ उनका क्रिकेट करियर भी खत्म हो गया.
कौन थीं नूरजहां?
भारत में जन्मीं नूरजहां महज 6 साल की उम्र से गायकी की दुनिया में अपना नाम कमाने लगीं थीं. नूरजहां के माता-पिता भी थियेटर में काम करते थे. पंजाब के मुस्लिम परिवार में जन्मी नूरजहां बचपन से ही लोकगीत गाने लगीं थीं. नूरजहां की सुरीली आवाज से हर कोई दीवाना होने लगा तो उनके पिता ने उस्ताद गुलाम मोहम्मद के पास तालीम के लिए भेजना शुरू कर दिया. यहीं से नूरजहां ने अपने सुरों को धार देना शुरू किया. इसके बाद नूरजहां ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. साल 1945 में आई हिंदी फिल्म बड़ी मां, गांव की गोरी, जीनत जैसी फिल्मों में काम किया.
इसके बाद अनमोल घड़ी, जुगनू और मिर्जा साहिबान में भी नूरजहां ने काम कर खूब नाम कमाया. साल 1947 में भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद नूरजहां पाकिस्तान चलीं गईं. नूरजहां अपनी लवलाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं. भारत में साल 1942 में नूरजहां ने शौकत हुसैन रिजवी से शादी की थी. दोनों के 3 बच्चे भी हुए. इसके बाद दोनों ने तलाक ले लिए. नूरजहां ने पाकिस्तान जाकर अपने से 9 साल छोटे एक्टर एजाज दुर्रानी से निकाह किया था. दोनों के 3 बच्चे हुए थे. इसके बाद भी नूरजहां के अफेयर की खबरें खूब सामने आती रहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news
FIRST PUBLISHED : January 03, 2023, 09:35 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)