e0a4aee0a4b9e0a587e0a4b6 e0a4ade0a49fe0a58de0a49f e0a495e0a58b e0a486e0a4aee0a4bfe0a4b0 e0a496e0a4bee0a4a8 e0a495e0a587 e0a4b8e0a4be
e0a4aee0a4b9e0a587e0a4b6 e0a4ade0a49fe0a58de0a49f e0a495e0a58b e0a486e0a4aee0a4bfe0a4b0 e0a496e0a4bee0a4a8 e0a495e0a587 e0a4b8e0a4be 1

फिल्म ‘गुलाम’ में साथ काम करने के बाद महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और आमिर खान (Aamir Khan) के बीच दूरियां बढ़ गई थीं. महेश भट्ट ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि क्यों आमिर खान के साथ काम करना, उनके लिए सुखद अनुभव नहीं था. महेश ने यह भी कहा कि परफेक्शन एक बीमारी है. बता दें कि आमिर खान फिल्म इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के रूप में जाने जाते हैं.

फिल्म ‘गुलाम’ के अलावा आमिर और महेश ने साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल है कि मानता नहीं’ और साल 1993 में रिलीज हुई ‘हम हैं राही प्यार के’ में साथ काम किया था. महेश भट्ट ने वाइल्डफिल्म्सइंडिया को दिए एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उनके और आमिर के रिश्ते में खटास क्यों आई? उन्होंने कहा था, ‘उनके काम करने का अंदाज बहुत अलग था. उन्होंने मेरे साथ ‘गुलाम’ में काम किया. यह मेरे लिए सुखद अनुभव नहीं था. जब कोई व्यक्ति अपनी महानता के बोझ तले दब जाता है, तो वह बोझ उसके आसपास के लोगों को भी झेलना पड़ता है.’

महेश भट्ट: बेहतर के लिए प्रयास कर सकते हैं, परफेक्शन के लिए नहीं

उन्होंने आगे कहा, ‘यह आर्थिक नजरिये से बहुत मुश्किल है, खासकर जब आप तय बजट के साथ फिल्में बना रहे होते हैं. आप बेहतर के लिए प्रयास कर सकते हैं, लेकिन परफेक्शन के लिए नहीं. परफेक्शन एक बीमारी है. कड़ी मेहनत के जरिये बेहतर हुआ जा सकता है. ऐसा नहीं है कि हम यहां किसी साइंटिफिक या लीगल डॉक्युमेंट के बारे में बात कर रहे हैं. मुझे लगा कि हम एक-दूसरे पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और हमें इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहिए.’

READ More...  Celeb Education: पुलिसवाले का बेटा बना 'कॉमेडी किंग', करियर की शुरुआत में की मजदूरी

महेश भट्ट ने बनाई थीं कई यादगार फिल्में

महेश भट्ट ने साल 1974 में फिल्म ‘मंजिलें और भी हैं’ से अपने निर्देशन की शुरुआत की थी. बाद में, उन्होंने ‘अर्थ’ (1982), ‘सारांश’, ‘आशिकी’ (1990), ‘सड़क’ (1991) और ‘जख्म’ जैसी सराहनीय और सफल फिल्में बनाई थीं. बाद में, वे पटकथा लेखक और फिल्म प्रोड्यूसर बन गए.

आमिर खान ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आएंगे नजर

आमिर खान फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जो टॉम हैंक्स की साल 1994 की फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की हिंदी रीमेक है. आमिर खान प्रोडक्शंस, किरण राव और वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा निर्मित इस फिल्म में करीना कपूर, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी हैं. ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने के लिए तैयार है.

Tags: Aamir khan, Mahesh bhatt

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)