e0a4aee0a4bee0a482 e0a495e0a580 e0a4aee0a58ce0a4a4 e0a4aae0a4bfe0a4a4e0a4be e0a495e0a58b e0a4ace0a58de0a4b0e0a588e0a4a8 e0a4b9e0a4ae
e0a4aee0a4bee0a482 e0a495e0a580 e0a4aee0a58ce0a4a4 e0a4aae0a4bfe0a4a4e0a4be e0a495e0a58b e0a4ace0a58de0a4b0e0a588e0a4a8 e0a4b9e0a4ae 1

कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण का 20 वर्षीय तुषार कोमा में है. सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल तुषार पिछले 8 माह से पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती है.  अब तक तुषार के इलाज पर ढाई लाख रुपए का खर्च हो चुके हैं. लोगों से मिली डोनेशन से ही इलाज चल रहा है. अब तुषार के दूसरी सर्जरी के लिए परिवार को 8 लाख रुपये की दरकार है.

तुषार के पिता बल राम ब्रेन हेमरेज और पैरालाइसिस से ग्रसित है और माता का देहांत हुआ है. परिवार में पूर्ण चंद और तुषार दो भाई हैं. तुषार के इलाज के लिए उसे हर 2 माह बाद 40 -50 हजार रुपये की जरूरत रहती है.

पीजीआई के डॉक्टरों के मुताबिक, तुषार की दूसरी सर्जरी के लिए आठ लाख से अधिक का खर्च आएगा. इसी साल नवंबर माह में सर्जरी होनी है. परिवार की तरफ से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मदद की गुहार लगाई गई है.

तुषार के भाई पूर्ण चंद ने कहा कि 8  माह पहले मणिकर्ण में तुषार बाइक चलाते वक्त हादसे का शिकार हो गया था. हेड इंजुरी की वजह से पीजीआई चंडीगढ़ में तुषार का ऑपरेशन किया गया. इस दौरान ढाई लाख रुपए से अधिक का खर्च आया और अब तुषार का दूसरा ऑपरेशन होना है, जिसके लिए ₹8 लाख से अधिक का खर्च आएगा. उन्होंने कहा कि परिवार गरीब है. पिता ब्रेन हेमरेज और पैरालाइसिस से ग्रसित हैं और माता का काफी पहले देहांत हो गया है. तुषार के इलाज के लिए अब उनके पास पैसे नहीं है. परिवार को सरकार की मदद की दरकार है. भाई ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से गुहार लगाई है.

READ More...  इस गांव में प्‍याज के लिए बन रहा पहला सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस, किसानों को होगा बड़ा फायदा

विधायक से नहीं मिली मदद

पूर्ण चंद ने कहा कि इससे पहले भी सरकार और स्थानीय विधायक से मदद नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के मुताबिक तुषार के ऑपरेशन के बाद वह ठीक हो जाएगा.

Tags: Himachal pradesh, Kullu Manali News

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)