
कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण का 20 वर्षीय तुषार कोमा में है. सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल तुषार पिछले 8 माह से पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती है. अब तक तुषार के इलाज पर ढाई लाख रुपए का खर्च हो चुके हैं. लोगों से मिली डोनेशन से ही इलाज चल रहा है. अब तुषार के दूसरी सर्जरी के लिए परिवार को 8 लाख रुपये की दरकार है.
तुषार के पिता बल राम ब्रेन हेमरेज और पैरालाइसिस से ग्रसित है और माता का देहांत हुआ है. परिवार में पूर्ण चंद और तुषार दो भाई हैं. तुषार के इलाज के लिए उसे हर 2 माह बाद 40 -50 हजार रुपये की जरूरत रहती है.
पीजीआई के डॉक्टरों के मुताबिक, तुषार की दूसरी सर्जरी के लिए आठ लाख से अधिक का खर्च आएगा. इसी साल नवंबर माह में सर्जरी होनी है. परिवार की तरफ से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मदद की गुहार लगाई गई है.
तुषार के भाई पूर्ण चंद ने कहा कि 8 माह पहले मणिकर्ण में तुषार बाइक चलाते वक्त हादसे का शिकार हो गया था. हेड इंजुरी की वजह से पीजीआई चंडीगढ़ में तुषार का ऑपरेशन किया गया. इस दौरान ढाई लाख रुपए से अधिक का खर्च आया और अब तुषार का दूसरा ऑपरेशन होना है, जिसके लिए ₹8 लाख से अधिक का खर्च आएगा. उन्होंने कहा कि परिवार गरीब है. पिता ब्रेन हेमरेज और पैरालाइसिस से ग्रसित हैं और माता का काफी पहले देहांत हो गया है. तुषार के इलाज के लिए अब उनके पास पैसे नहीं है. परिवार को सरकार की मदद की दरकार है. भाई ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से गुहार लगाई है.
विधायक से नहीं मिली मदद
पूर्ण चंद ने कहा कि इससे पहले भी सरकार और स्थानीय विधायक से मदद नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के मुताबिक तुषार के ऑपरेशन के बाद वह ठीक हो जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Himachal pradesh, Kullu Manali News
FIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 12:48 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)