
हाइलाइट्स
माघ पूर्णिमा पर रवि पुष्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, आयुष्मान योग और सौभाग्य योग बन रहे हैं.
माघ पूर्णिमा 04 फरवरी दिन शनिवार को रात 09 बजकर 29 मिनट से प्रारंभ होगी.
इस साल माघ पूर्णिमा 05 फरवरी दिन रविवार को है. माघ पूर्णिमा का दिन व्रत, स्नान, दान और पूजा पाठ की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होता है. इस दिन चंद्रमा, माता लक्ष्मी और भगवान नारायण यानि विष्णु की पूजा करते हैं. पवित्र नदियों में स्नान के बाद दान का विधान है. प्रयागराज के संगम में स्नान से भगवान विष्णु का आशीर्वाद सहज ही प्राप्त होता है. यह साल का आखिरी मौका है, जब आप संगम में स्नान मात्र से भगवान विष्णु को प्रसन्न कर सकते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माघ पूर्णिमा पर देवता भी स्नान के लिए पृथ्वी पर आते हैं. माघ पूर्णिमा को कुछ ज्योतिष उपायों को करके आप अपने आर्थिक पक्ष को मजबूत कर सकते हैं और लक्ष्मी-नारायण का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं, इससे पूरे साल आपका घर धन-संपत्ति से परिपूर्ण रहेगा.
चार शुभ योगों से माघ पूर्णिमा बन गई है विशेष
श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी का कहना है कि इस बार की माघ पूर्णिमा पर रवि पुष्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, आयुष्मान योग और सौभाग्य योग बन रहे हैं. इन चार शुभ योगों के कारण माघ पूर्णिमा का दिन और भी विशेष हो गया है. इस साल माघ पूर्णिमा 04 फरवरी दिन शनिवार को रात 09 बजकर 29 मिनट से प्रारंभ होकर 05 फरवरी को रात 11 बजकर 58 मिनट तक है. आइए जानते हैं माघ पूर्णिमा के उपायों के बारे में.
यह भी पढ़ें: कब है माघ पूर्णिमा? जान लें स्नान-दान मुहूर्त, बन रहे रवि पुष्य समेत 4 शुभ योग
माघ पूर्णिमा के ज्योतिष उपाय
1. माघ पूर्णिमा के दिन आप स्नान करने के बाद लक्ष्मी-नारायण की साथ में पूजा करें और उस दौरान लक्ष्मी नारायण स्तोत्र का पाठ करें. इस पाठ से आप पर माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु कृपा होगी. आपके घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली आएगी.
2. यदि आपके लिए संभव हो तो माघ पूर्णिमा पर संगम का स्नान अवश्य करें. उसके बाद अपने पितरों को जल से तर्पण दें. पितृ देव जब प्रसन्न होते हैं तो परिवार में धन, संतान, वंश में वृद्धि होती है और व्यक्ति हमेशा तरक्की करता है. इस दिन के स्नान से आप पर भगवान विष्णु प्रसन्न रहेंगे.
यह भी पढ़ें: माघ पूर्णिमा पर करें स्नान-दान, 10 हजार अवश्मेध यज्ञ का मिलेगा फल, लक्ष्मी भी होंगी प्रसन्न
3. परिवार के सुख और समृद्धि के लिए आप माघ पूर्णिमा को स्नान के बाद चावल, सफेद वस्त्र, खीर, दूध, सफेद फूल आदि का दान करें. यह चंद्रमा से जुड़ी वस्तुएं हैं. चंद्रमा के मजबूत होने से आपका मन भी स्थिर रहेगा.
4. चंद्रमा के सकारात्मक प्रभाव में वृद्धि के लिए आप माघ पूर्णिमा की रात में चंद्र देव की पूजा करें. एक लोटे में जल भरकर उसमें दूध, अक्षत् और सफेद पुष्प मिला लें. फिर ओम सों सोमाय नम: या गगनार्णवमाणिक्य चन्द्र दाक्षायणीपते, गृहाणार्घ्यं मया दत्तं गणेशप्रतिरूपक. मंत्र का उच्चारण करते हुए अर्घ्य दें.
5. धन-संपत्ति में वृद्धि के लिए माघ पूर्णिमा को शाम के समय में माता लक्ष्मी या श्रीयंत्र की पूजा विधिपूर्वक करें. माता लक्ष्मी की पूजा में शंख, पीली कौड़ियां, कमलगट्टा, लाल गुलाब पुष्प, मखाने की खीर, दूध से बनी सफेद मिठाई, बताशा आदि का उपयोग करें. पूजा के समय श्रीसूक्त या कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : February 02, 2023, 07:43 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)