
हाइलाइट्स
सुबह के समय पक्षियों के लिए साफ-सुथरी जगह पर दाना-पानी का इंतजाम करना चाहिए.
सुबह के समय नियमित रूप से काली चीटियों को आटा खिलाएं.
Money Astro Tips : ज्योतिष शास्त्र में मनुष्य के जीवन में आ रही परेशानियों के पीछे उसकी कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थिति काफी हद तक जिम्मेदार होती है. यदि किसी जातक की कुंडली में मौजूद ग्रह ऐसे घर में है, जहां से उस व्यक्ति को नुकसान होने की आशंका है तो वह ग्रह उस राशि के जातक को कई तरह की परेशानियां उत्पन्न कर परेशान करता है. 12 राशियों में से 5 राशियां ऐसी हैं, जिनके जातकों पर मां लक्ष्मी मेहरबान रहती हैं. वे जातक सुबह के समय उठकर सरल और अचूक ज्योतिष उपाय करके माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं और अपने जीवन में आ रही अनेक समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से वे कौन-से उपाय हैं.
राशियां जिन पर प्रसन्न रहती हैं माता लक्ष्मी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसी 5 राशियां हैं, जिन पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है. इनमें मेष, तुला, कन्या, सिंह और धनु राशि शामिल हैं.
1. पक्षी को दें दाना-पानी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप मानसिक रूप से तनाव में चल रहे हैं तो ऐसे में आप को नियमित रूप से सुबह के समय पक्षियों के लिए साफ-सुथरी जगह पर दाना-पानी का इंतजाम करना चाहिए. ऐसा करने से आपके जीवन में आ रहे तनाव दूर होते हैं और आप खुशहाल जीवन जीते हैं. इस उपाय से कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थिति में भी सुधार होता है.
यह भी पढ़ें – धन प्राप्ति और व्यापार में वृद्धि के लिए करें ये अचूक उपाय, आर्थिक तंगी होगी दूर, मिलेगी तरक्की
2. काली चींटियों को खिलाएं आटा
यदि आप लंबे समय से दुर्भाग्य का सामना कर रहे हैं तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सुबह के समय नियमित रूप से काली चीटियों को आटा खिलाएं. काली चीटियों को भगवान विष्णु का स्वरूप माना जाता है. इन्हें नियमित रूप से आटा खिलाने से आपका दुर्भाग्य दूर होता है.
3.प्रतिदिन करें गौ माता के दर्शन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हिंदू धर्म में गौ माता को देवी लक्ष्मी की प्रसन्नता का प्रतीक माना जाता है. यदि आप नियमित रूप से गौ माता के दर्शन करते हैं या उन्हें रोटी खिलाते हैं तो माता लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होकर आपको शुभ आशीष प्रदान करेंगी.
4. प्रतिदिन करें हथेलियों के दर्शन
मान्यताओं के अनुसार मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा पाने के लिए नियमित रूप से सुबह उठते ही अपनी हथेलियों के दर्शन करना चाहिए. कहा जाता है ऐसा करना बहुत शुभ होता है. हथेलियों में किस्मत की लकीरें होती हैं.
यह भी पढ़ें – होंठ, ठुड्डी और भौहें, ये तीन अंग खोलते हैं महिलाओं के स्वभाव का राज़
5. प्रतिदिन स्नान करें
हिंदू धार्मिक शास्त्रों के अनुसार मनुष्य को नियमित रूप से प्रतिदिन स्नान करके पूजा-पाठ करना चाहिए. साथ ही पूजा के बाद हवन और यज्ञ जरूर करना चाहिए. यदि प्रतिदिन हवन करना संभव ना हो तो आप नियमित रूप से तुलसी के पौधे में गाय के घी का दीपक लगा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 09:25 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)