करण जौहर (Karan Johar) ने अपना 50वां जन्मदिन कई बॉलीवुड हस्तियों की मौजूदगी में शानदार तरीके से मनाया. 25 मई 2022 का शाम का उन्होंने यादगार बनाने के लिए मुंबई के यशराज स्टूडियो (Yash Raj Studio) में एक शानदार पार्टी (Karan Johar 50th birthday bash) को होस्ट किया, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स ने पहुंचकर महफिल में चार चांद लगा दिए. पार्टी की इनसाइड तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहे हैं. सेलेब्स भी जश्न की तस्वीरों को अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर कर रहे हैं. पार्टी में नए पुराने सभी स्टार्स का जमावड़ा देखने को मिला.
करण जौहर (Karan Johar) की इस पार्टी में सेलेब्स रीयूनियन देखने को मिला. 19 साल बाद जहां रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या राय एक फ्रेम में नजर आए. वहीं, शाहरुख खान और सलमान खान भी माधुरी दीक्षित के साथ (Salman Khan, Shah Rukh Khan, Madhuri Dixit reunite in karan johar party) नजर आए. शाहरुख और सलमान के साथ इस मुलाकात को माधुरी ने कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो अब खूब वायरल हो रहा है.
माधुरी ने अपने इंस्टाग्राम से करण की बर्थडे पार्टी की जो तस्वीर शेयर की है, उसमें उनके साथ पति श्रीराम नेने, बॉलीवुड के दबंग खान, शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए माधुरी दीक्षित ने कैप्शन में लिखा है, ‘बात करने के लिए बहुत कुछ है, है न?’
माधुरी दीक्षित ने तस्वीर में जो कैप्शन लिखा है, उससे जाहिर है कि तीनों स्टार्स की मुलाकात काफी दिनों के बाद हुई.
तस्वीर पर फैंस लगाता कॉमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘सारे लेजेंड्स एक ही फ्रेम में’. एक अन्य ने लिखा- ‘वाह… अब तक की सबसे अच्छी तस्वीर.’ एक अन्य ने लिखा- ‘बॉलीवुड के भाईजान और किंग खान साथ-साथ’. माधुरी, सलमान और शाहरुख खान तीनों के फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Madhuri dixit, Salman khan, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : May 28, 2022, 08:42 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)