e0a4aee0a4bee0a4a7e0a581e0a4b0e0a580 e0a4a6e0a580e0a495e0a58de0a4b7e0a4bfe0a4a4 e0a495e0a587 e0a4b8e0a4bee0a4a5 e0a48fe0a495 e0a4ab

करण जौहर (Karan Johar) ने अपना 50वां जन्मदिन कई बॉलीवुड हस्तियों की मौजूदगी में शानदार तरीके से मनाया. 25 मई 2022 का शाम का उन्होंने यादगार बनाने के लिए मुंबई के यशराज स्टूडियो (Yash Raj Studio) में एक शानदार पार्टी (Karan Johar 50th birthday bash) को होस्ट किया, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स ने पहुंचकर महफिल में चार चांद लगा दिए. पार्टी की इनसाइड तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहे हैं. सेलेब्स भी जश्न की तस्वीरों को अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर कर रहे हैं. पार्टी में नए पुराने सभी स्टार्स का जमावड़ा देखने को मिला.

करण जौहर (Karan Johar) की इस पार्टी में सेलेब्स रीयूनियन देखने को मिला. 19 साल बाद जहां रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या राय एक फ्रेम में नजर आए. वहीं, शाहरुख खान और सलमान खान भी माधुरी दीक्षित के साथ (Salman Khan, Shah Rukh Khan, Madhuri Dixit reunite in karan johar party) नजर आए. शाहरुख और सलमान के साथ इस मुलाकात को माधुरी ने कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो अब खूब वायरल हो रहा है.

माधुरी ने अपने इंस्टाग्राम से करण की बर्थडे पार्टी की जो तस्वीर शेयर की है, उसमें उनके साथ पति श्रीराम नेने, बॉलीवुड के दबंग खान, शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए माधुरी दीक्षित ने कैप्शन में लिखा है, ‘बात करने के लिए बहुत कुछ है, है न?’

Salman Khan, Shah Rukh Khan, Madhuri Dixit, Salman Khan, Shah Rukh Khan, Madhuri Dixit reunite in karan johar party, Madhuri Dixit share EPIC selfie, Salman-Shah Rukh and Madhuri in one Frame, Social Media, Viral News, माधुरी दीक्षित, माधुरी दीक्षित के साथ एक फ्रेम में नजर आए शाहरुख और सलमान

माधुरी दीक्षित ने तस्वीर में जो कैप्शन लिखा है, उससे जाहिर है कि तीनों स्टार्स की मुलाकात काफी दिनों के बाद हुई.

READ More...  'द कश्मीर फाइल्स' पर कमेंट कर बुरे फंसे नादव लापिड, IFFI के ज्यूरी बोर्ड ने दिया ये रिएक्शन

तस्वीर पर फैंस लगाता कॉमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘सारे लेजेंड्स एक ही फ्रेम में’. एक अन्य ने लिखा- ‘वाह… अब तक की सबसे अच्छी तस्वीर.’ एक अन्य ने लिखा- ‘बॉलीवुड के भाईजान और किंग खान साथ-साथ’. माधुरी, सलमान और शाहरुख खान तीनों के फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

Tags: Madhuri dixit, Salman khan, Shah rukh khan

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)