
Russia-Ukraine War Latest Update: रूस-यूक्रेन के बीच जंग जारी है. रूसी सैनिक लगातार यूक्रेनी शहरों में मिसाइलें दाग रहे हैं. इसी बीच सेवेरोडोनेट्स्क में जंग तेज हो गई है. यहां नदी पर बने एक पुल को रूस ने तबाह कर दिया. सेवेरोडोनेट्स्क में फंसे लोग बाहर निकलने के लिए इस पुल का इस्तेमाल कर रहे थे.
इधर, WHO का कहना है कि यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियूपोल में हैजा बीमारी फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है. रूस के हमले के बाद ये शहर खंडहर में तब्दील हो चुका है. यहां सड़कों पर लाशें सड़ रही हैं. बड़ी बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है.
इसके साथ ही आइए जानते हैं रूस और यूक्रेन जंग के बड़े अपडेट्स…
रूस ने सेवेरोडोनेट्स्क के एक केमिकल प्लांट पर हमला किया है. यहां लगभग 300-400 यूक्रेनी सैनिक अभी भी फंसे हुए हैं. रूस ने इन सैनिकों से सरेंडर करने के लिए कहा है. खबरों के मुताबिक यहां 500 नागरिकों ने भी शरण ली थी, जो अभी भी यहां फंसे हुए हैं.
रूस-यूक्रेन जंग के चलते फास्ट फूड कंपनी मैकडोनल्ड ने रूस में अपना सारा बिजनेस बेच दिया था. अब यहां मैकडॉनल्ड्स के पुराने रेस्तरां की रीब्राडिंग की गई. नया नाम बदलकर “वकुस्नो आई तोचका” रख दिया गया है. इसका मतलब ‘टेस्टी’ होता है. साइबेरिया में 25 रेस्तरां का संचालन करने वाले अलेक्जेंडर गोवोर इसके मालिक हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि कोई नहीं जानता कि उनके देश में युद्ध कितने समय तक चलेगा. उन्होंने दावा किया कि यूक्रेनी सेना पूर्वी यूक्रेन में रूसी सैनिकों का मुकाबला कर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर रही है.
यूरोपीय संघ के शीर्ष अधिकारियों के कीव दौरे पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस के खिलाफ और सख्त प्रतिबंध लगाए जाने की जरूरत है. जब तक रूस को यूरोप से किसी भी तरीके से व्यापार के नाम पर राहत मिलती रहेगी, उसे झुका पाना मुश्किल होगा.
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन यूरोपीय संघ में शामिल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. उर्सुला ने कहा कि संघ यूक्रेन के पुनर्निर्माण में पूरी मदद करेगा.
ब्रिटिश दावे के मुताबिक, रूसी बमवर्षक विमान यूक्रेन में केएच-22 मिसाइलों का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये मिसाइलें परमाणु हमले में भी सक्षम हैं. इनका पहली बार 1960 के दशक में इस्तेमाल किया गया था.
ब्रिटिश दावे के मुताबिक, यूक्रेन के डोनबास पर कब्जा करने के लिए रूस के-22 मिसाइलों के साथ और भी घातक हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है.
टेरनोपिल इलाके के गवर्नर ने कहा कि रूस ने ब्लैक सी से रॉकेट दागे. ये हमला चोर्टकिव शहर की मिलिट्री पर हुआ. यहां रखे हथियार तबाह हो गए. ये हथियार पश्चिमी देशों ने मदद के तौर पर यूक्रेन को दिए थे. 22 लोग भी घायल हो गए.
दक्षिणी यूक्रेन में रूस के कब्जे वाले शहर खेरसॉन में अधिकारियों ने पहली बार 23 स्थानीय निवासियों को रूसी पासपोर्ट दिए हैं. यूक्रेन के डोनेत्स्क और लुहांस्क क्षेत्र के कई लाख निवासियों को पहले ही रूसी पासपोर्ट मिल चुके हैं.
G7 मीटिंग से पहले जर्मन चांसलरओलाफ स्कोल्ज इस महीने कीव की यात्रा करेंगे. इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी उनके साथ होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 13, 2022, 07:19 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)