
नई दिल्ली. मारुति सुजुकी ने चालू वित्त वर्ष (FY23) में अपने उत्पादन में 25 फीसदी की बढ़ोतरी करेगी और 20 लाख से अधिक वाहन तैयार करेगी. यह कंपनी द्वारा एक साल में किया गया सबसे अधिक उत्पादन होगा. अगर कंपनी समय पर सेमीकंडक्टर चिप्स हासिल कर के अपना लक्ष्य हासिल कर लेती है, तो यह भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता द्वारा अब तक सबसे ज्यादा ग्रोथ होगी.
कंपनी अपने एंट्री-लेवल हैचबैक से लेकर प्रीमियम क्रॉसओवर और एक मिड-साइज स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) तक सभी के नए उत्पाद पेश करेगी, ताकि बाजार में अधिक हिस्सेदारी हासिल की जा सके और लक्ष्य को पूरा कर सके. इसके अलावा कंपनी बिक्री में बढ़ोतरी हासिल करने के लिए अपने मौजूदा पोर्टफोलियो में CNG वाहन की पेशकश भी करेगी.
हर महीने औसतन 174,000 वाहनों के उत्पादन का लक्ष्य
नए मॉडल जोड़ने के अलावा, मारुति सुजुकी वृद्धिशील बिक्री वृद्धि हासिल करने के लिए अपने मौजूदा पोर्टफोलियो में सीएनजी की पेशकश पर करेगी. इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक बलेनो और स्विफ्ट हैचबैक के निर्माता वित्त वर्ष 2023 में 2.08 मिलियन के उत्पादन का लक्ष्य बना रहे हैं. यह वित्त वर्ष 22 में बनाए गए 1.65 मिलियन यूनिट की तुलना में 26 प्रतिशत से अधिक है. कंपनी हर महीने औसतन 174,000 वाहनों का उत्पादन करना चाहती है.इस संबंध में मारुति सुजुकी के एक प्रवक्ता ने कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया है.
2011 में किया था 20% ग्रोथ
बता दें कि मारुति सुजुकी ने पिछले एक दशक में 4 प्रतिशत की कम्पाउंडेड एनुएल ग्रोथ रेट (CAGR)दी है. वित्त वर्ष 2011 में ही कंपनी 20 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी करने में सफल रही थी. पिछले 10 वर्षों में निराशाजनक विकास दर, आर्थिक मंदी और नियामक परिवर्तनों ने कारों की कीमतों में 30 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है.सूत्रों के मुताबिक कंपनी की मांग उत्साहजनक रही है और इसने 2.08 मिलियन यूनिट के उत्पादन तैयार करने का विश्वास दिलाया है, हालांकि लक्ष्य प्राप्त होता है या नहीं यह चिप्स की आपूर्ति पर निर्भर करेगा.
326,000 वाहनों की बुकिंग
कंपनी के पास वर्तमान में 326,000 वाहनों की ऑर्डर हैं, जो लगभग दो महीने की बिक्री मात्रा के बराबर है. ज्यादातर ऑर्डर बुकिंग हाल ही में लॉन्च हुई क्रॉसओवर एसयूवी अर्टिगा और बलेनो हैचबैक के लिए हुई है. अप्रैल में ही मारुति सुजुकी ने 157,392 वाहनों का उत्पादन किया. स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक पिछले चार महीनों में इसका औसत मासिक उत्पादन 162,862 यूनिट तक पहुंच गया है.
भारत के बाहर 11 फीसदी की वृद्धि
कंपनी वैगन आर, स्विफ्ट, बलेनो और विटारा ब्रेजा जैसे अपने ब्रेड-एंड-बटर मॉडल के उत्पादन में दोहरे अंकों की वृद्धि करना चाहती है. उसे उम्मीद है कि आगामी एसयूवी मॉडल बड़ी मात्रा में बाजार में आएंगे. कंपनी वित्त वर्ष 2023 में 5,500 करोड़ रुपये से अधिक के पूंजीगत व्यय के लिए प्रतिबद्ध है. वित्त वर्ष 2023 में मारुति की कुल स्थापित क्षमता 2.45 मिलियन यूनिट तक पहुंच जाएगी इसके अलवावा सुजुकी मोटर कॉर्प ने हाल ही में भारत से बाहर उत्पादन में कम से कम 11 फीसदी की वृद्धि की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Car, Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Baleno
FIRST PUBLISHED : May 30, 2022, 21:05 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)