
हाइलाइट्स
सुख और सुविधाओं का दाता ग्रह शुक्र 12 मार्च को राशि परिवर्तन करेगा.
ग्रहों के राजा सूर्य देव 15 मार्च को अपनी राशि परिवर्तन करेंगे.
भूमि पुत्र कहे जाने वाले ग्रह मंगल का 13 मार्च को राशि परिवर्तन होगा.
मार्च 2023 में 4 बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होने वाला है. इस माह में शुक्र, सूर्य, बुध और मंगल का गोचर होगा. शुक्र मेष राशि में प्रवेश करेगा तो सूर्य राशि चक्र के सबसे अंतिम राशि मीन में गोचर करेगा. तब सूर्य की मीन संक्रांति होगी. मीन संक्रांति के दिन पवित्र नदियों में स्नान और दान करते हैं. इस दिन सूर्य की पूजा होती है. मंगल मिथुन राशि और बुध मीन राशि में प्रवेश करेगा. इन 4 बड़े ग्रहों के राशि परिवर्तन से 3 राशि के जातकों को आर्थिक लाभ होगा. उनका भाग्य मजबूत होगा और उन्नति की राह आसान होगी. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि मार्च में ये सभी 4 ग्रह कब राशि परिवर्तन करेंगे और किन राशिवालों की किस्मत चमकेगी.
मार्च 2023 ग्रह गोचर
शुक्र गोचर 2023: सुख और सुविधाओं का दाता ग्रह शुक्र 12 मार्च को राशि परिवर्तन करेगा. यह सुबह 08 बजकर 37 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश करेगा.
ये भी पढ़ें: बुध गोचर से 9 राशिवालों की होगी शुभ होली, बड़ी नौकरी का मिल सकता है ऑफर, धन-दौलत बढ़ेगा
सूर्य गोचर 2023: ग्रहों के राजा सूर्य देव 15 मार्च को अपनी राशि परिवर्तन करेंगे. सूर्य 15 मार्च को सुबह 06 बजकर 47 मिनट पर मीन राशि में गोचर करेगा. सूर्य का गोचर करने से लोगों को कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी.
बुध गोचर 2023: 16 मार्च को सुबह 10 बजकर 54 मिनट पर बुध मीन राशि में गोचर करेगा. वह मीन राशि में सूर्य के साथ युति करेगा. उस समय बुधादित्य राजयोग बनेगा.
मंगल गोचर 2023: भूमि पुत्र कहे जाने वाले ग्रह मंगल का 13 मार्च को राशि परिवर्तन होगा. 13 मार्च को सुबह 05 बजकर 33 मिनट पर मंगल का गोचर मिथुन राशि में होगा.
यह भी पढ़ें: शनि उदय 2023: होली से पहले संभल जाएं 5 राशियों के जातक, नौकरी में बढ़ेगी टेंशन
3 राशिवालों को होगा लाभ
वृष: मार्च में 4 ग्रहों का राशि परिवर्तन आपकी राशि के जातकों के लिए फलदायक होगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा और धन लाभ होगा. नौकरी में नई जॉब का प्रस्ताव मिल सकता है या बिजनेस से जुड़े लोगों को फायदे के नए अवसर मिलेंगे. यश और कीर्ति में वृद्धि होगी. विवाह तय हो सकता है. पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे.
कर्क: मार्च में 4 ग्रहों का नई राशियों में गोचर करने से कर्क राशि के जातकों को लाभ होगा. बिजनेस से जुड़े लोगों को विदेश से निवेश प्राप्त हो सकता है या फायदे का सौदा हाथ लग सकता है. कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. भाग्य आप पर मेहरबान रहेगा. सामाजिक पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है.
तुला: मार्च माह में आपकी राशि के जातकों का भाग्योदय हो सकता है. लंबे समय से रुका हुआ प्रमोशन मिल सकता है और सैलरी भी बढ़ सकती है. इनकम के नए स्रोत बनेंगे, जिससे आमदनी बढ़ेगी. लव पार्टनर की तलाश पूरी हो सकती है. बिजनेस करने वालों के लिए समय अनुकूल है. दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : February 24, 2023, 14:37 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)