e0a4aee0a4bee0a4b2e0a4a6e0a580e0a4b5 e0a4aee0a587e0a482 e0a4aae0a58de0a4b0e0a4ade0a4bee0a4b8 e0a495e0a583e0a4a4e0a4bf e0a495e0a4b0
e0a4aee0a4bee0a4b2e0a4a6e0a580e0a4b5 e0a4aee0a587e0a482 e0a4aae0a58de0a4b0e0a4ade0a4bee0a4b8 e0a495e0a583e0a4a4e0a4bf e0a495e0a4b0 1

नई दिल्ली: साउथ के फेमस एक्टर और ‘बाहुबली’ (Bahubali) स्टार प्रभास (Prabhas) और बॉलीवुड की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) के रिलेशनशिप की खबरें काफी समय से सामने आ रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों जल्द फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) में नजर आने वाले हैं. लेकिन अब दोनों की सगाई की खबर ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है. हालांकि कुछ समय पहले ही

खबरों की मानें तो प्रभास और कृति सेनन के बीच नजदीकियां फिल्म ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग के बीच बढ़ी है. लेकिन ये पहली बार नहीं है कि जब प्रभास का नाम किसी एक्ट्रेस संग जोड़ा जा रहा है, इससे पहले भी एक्टर रिलेशनशिप और शादी की खबरों को लेकर चर्चा में रहे हैं. अब खबर आ रही है कि दोनों जल्द सगाई करने वाले है. कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही अपने रिलेशन को नए स्तर पर ले जाना चाहते हैं. इस खबर की शुरुआत एक ट्वीट से हुई है, जिसमें दोनों सितारों की सगाई का दावा किया गया है. जिसमें कृति-प्रभास की अगले हफ्ते सगाई की बात सामने आई हैं. सगाई मालदीव में होगी. हालांकि प्रभास की टीम की तरफ से इस बात का मीडिया में खंडन किया गया है.

राजेश खन्ना नहीं, इस दिग्गज अभिनेता की दुल्हन बनने वाली थीं डिंपल कपाड़िया, राज कपूर ने बिगाड़ दिया सारा खेल

वरुण धवन ने दिया था ईशारा
अपनी फिल्म के प्रमोशन में वरुण ने झलक के सेट पर बॉलीवुड की सिंगल महिलाओं के बारे में बात की थी. उन्होंने कई एक्ट्रेसेस के बारे में कहा था लेकिन उसमें कृति का जिक्र नहीं किया था. इसके बाद जब करण जौहर ने कृति को लिस्ट से हटाने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा, ‘कृति मेरी इस लिस्ट में इसलिए गायब हैं क्योंकि उनका का नाम किसी के दिल में है. एक ऐसे आदमी के जो मुंबई में नहीं है, वो इस वक्त शूटिंग पर है. दीपिका पादुकोण के साथ.’ इसके बाद सबने वरुण की बात से अंदाजा लगा लिया कि वह प्रभास की बात कर रहे हैं.’

READ More...  Bhumika Chawla B’day: सलमान खान के साथ बॉलीवुड डेब्यू कर सुर्खियों में आईं भूमिका चावला, योग गुरु से हुआ इश्क

” isDesktop=”true” id=”5352305″ >

कृति सेनन ने पोस्ट कर दी थी सफाई
कृति सेनन ने इस मसले पर सफाई देते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, ‘हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं है. ना ही कोई प्यार और ना ही पीआर. बस हमारा भेड़िया उस रिएलिटी शो के दौरान थोड़ा वाइल्ड हो गया था. उनकी मस्ती की वजह से ही इन अफवाहों ने जन्म लिया. अब इससे पहले कि मेरी शादी की डेट भी फिक्स हो जाए और अनाउंस की जाए, मैं इस अफवाह को तोड़ रही हूं. ऐसा कुछ नहीं है, ये सब अफवाह बकवास है.’

बता दें कि कृति और प्रभास जल्द फिल्म ‘आदिपुरुष’ में देवी सीता और भगवान राम की भूमिका में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म इसी साल 16 जून को रिलीज होने वाली है.

Tags: Actor Prabhas, Entertainment news., Kriti Sanon, Prabhas

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)