e0a4aee0a4bee0a4b2e0a4be e0a4b8e0a4bfe0a4a8e0a58de0a4b9e0a4be e0a495e0a580 e0a497e0a58be0a4a6 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ace0a588e0a4a0

दिग्गज बॉलीवुड अदाकारा माला सिन्हा (Mala Sinha) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें मशहूर अदाकारा ने एक बच्चे को अपने गोद में बैठा रखा है. अब नेटिजेंस इस बच्चे को पहचानने की कोशिश में जुट गए हैं. क्या आप पहचान सकते हैं इस बच्चे को? इस फोटो को कुछ समय पहले एक्टर धर्मेंद्र ने भी अपने ट्विटर एकाउंट से शेयर किया था. माला सिन्हा की इस ब्लैक एंड वाइट फोटो को देख कर लगता है कि यह फोटो किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान ली गई थी.

माला सिन्हा की गोद में बैठे इस बच्चे के नाम बॉलीवुड की कई सारी हिट फिल्में हैं. इन्होंने बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1995 में रोमांटिक फिल्म ‘बरसात’ से की थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इस फिल्म में इनके अभिनय की बहुत प्रशंसा हुई थी और ‘बरसात’ के लिए इन्हें ‘फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट मेल डेब्यू’ से भी नवाजा गया था.  इसके बाद इन्होंने ‘बादल’, ‘सोल्जर’, ‘अजनबी’ और ‘हमराज’ जैसी एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं.

Mala Sinha

(फोटो साभारः Twitter @Bollywoodirect)

अब तक तो आप शायद इन्हें पहचान ही गए होंगे. जी हां, माला सिन्हा की गोद में बैठा यह बच्चा कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार बॉबी देओल हैं. माला सिन्हा ने बॉबी देओल के पिता धर्मेन्द्र के साथ कई सारी फिल्में की है और दोनों काफी अच्छे दोस्त भी थे.

माला सिन्हा ने बतौर ‘चाइल्ड आर्टिस्ट’ की थी अपने करियर की शुरुआत
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत करने वालीं माला सिन्हा ने हिन्दी, बंगाली और नेपाली भाषा की कई फिल्मों में काम किया है. माला सिन्हा उर्फ आल्दा सिन्हा का जन्म 11 नवंबर, 1936 को कोलकाता में हुआ था. उन्होंने बंगाली फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. बॉलीवुड में उन्हें गुरुदत्त की फिल्म ‘प्यासा’ और ‘धूल का फूल’ से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई थी. माला सिन्हा ने उस जमाने में भी कई सारी महिला केंद्रित फिल्में की थीं और वह एक ‘नॉन कन्वेंशनल’ एक्ट्रेस मानी जाती थीं.

READ More...  Entertainment TOP-5: 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर बदले यूजर्स के सुर, नीना गुप्ता ने किया राम कपूर का शुक्रिया

Tags: Bobby Deol, Bollywood, Dharmendra, Entertainment news., Mala Sinha

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)