e0a4aee0a4bee0a4b2e0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ace0a4a1e0a4bce0a4be e0a486e0a4a4e0a482e0a495e0a4b5e0a4bee0a4a6e0a580 e0a4b9e0a4ae
e0a4aee0a4bee0a4b2e0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ace0a4a1e0a4bce0a4be e0a486e0a4a4e0a482e0a495e0a4b5e0a4bee0a4a6e0a580 e0a4b9e0a4ae 1

बामको. पश्चिमी अफ्रीकी देश माली से आतंकवाद की बड़ी घटना से संबंधित खबर आ रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक माली में आतंकवादियों ने हमले में माली के 17 सैनिकों को मार गिराया है. इस हमले में 4 नागरिकों की भी मौत की खबर है. माली सेना ने बताया कि यह हमला तेसीत शहर के पास घटित हुआ. हमले में सैनिकों के वाहन और साजो सामान भी नष्ट हो गए हैं. सेना ने कहा कि इस हमले को संभवतः इस्लामिक स्टेट ने अंजाम दिया है या आतंकी इस्लामिक स्टेट से संबंधित है.

दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि हमले के बाद से नौ अन्य सैनिक भी अब तक लापता हैं. इनका कोई सुराग नहीं मिल रहा है. सेना ने बयान में कहा है कि 7 अगस्त 2022 को टेसित की सेना की इकाइयों ने आईएसजीएस सशस्त्र आतंकवादी समूहों द्वारा एक जटिल और समन्वित हमले का जोरदार जवाब दिया. सेना ने इन आतंकवादियों पर ड्रोन और तोप से भी हमला किया है.

माली पिछले कुछ समय से इस्लामिक सशस्त्र समूहों के विद्रोह का सामना कर रहा है. इन समूहों को अल कायदा और इस्लामिक स्टेट से भी मदद मिल रही है. ये विद्रोही अपने पड़ोसियों बुर्किना फासो और नाइजर तक फैल गया है. सेना ने कहा कि उसने जवाबी कार्रवाई के तहत दुश्मन की ओर से कम से कम सात को मार गिराया है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : August 09, 2022, 14:59 IST

READ More...  COVID-19 Alert: XBB.1.5 है अब तक का सबसे खतरनाक कोविड वेरिएंट, जल्द ही यूरोप में ला सकता है तबाही!

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)