
हाइलाइट्स
मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मिजोरम के आइजोल शहर में दो जगहों पर छापेमारी की.
यह छापेमारी म्यांमार के संगठन को हथियार सप्लाई करने के मामले में की गई.
छापेमारी के दौरान 1000 डेटोनेटर बरामद किया गया.
आइजोल. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भारत से म्यांमार को भारी मात्रा में विस्फोटकों की अवैध आपूर्ति से संबंधित एक मामले में मंगलवार को मिजोरम में दो स्थानों पर तलाशी ली. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. बीते 19 अप्रैल को एनआईए ने इस मामले में म्यांमार के एक नागरिक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था और उनके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था. एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि आइजोल में दो जगह छापेमारी के दौरान 1,000 डेटोनेटर और 4,500 मीटर डेटोनेटर फ्यूज वायर और नकदी सहित 2,400 किलोग्राम विस्फोटक और 73,500 भारतीय करेंसी के अलावा म्यांमार की मुद्रा भी बरामद की है.
अधिकारी ने कहा कि तलाशी के दौरान संदिग्धों के परिसरों से मोबाइल फोन और बैंक दस्तावेजों सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है. मामला शुरू में 21 जनवरी को मिजोरम के सियाहा जिले के टीपा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था और बाद में 21 मार्च को एनआईए द्वारा फिर से पंजीकृत किया गया था. एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा, “जांच से पता चला है कि विस्फोटकों की खेप म्यांमार स्थित संगठन चिन नेशनल फ्रंट के लिए थी. जो म्यांमार सरकार के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष के लिए हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक जमा कर रहा है.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 00:59 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)