
कोलकाता. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने शनिवार को एक बार दावा किया कि सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 21 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. पत्रकारों ने मिथुन से सवाल पूछा था कि क्या बागी विधायकों की संख्या बढ़ी है? इस पर उन्होंने कहा कि मैं संख्या नहीं बता सकता, लेकिन 21 से कम नहीं है. इंतजार करिए. मैंने पहले भी कहा और फिर कह रहा हूं कि मैंने जो कहा मैं उसके साथ आज भी खड़ा हूं. आप देखते जाइए. टीएमसी नेताओं को पार्टी में लेने पर पार्टी के अंदर आपत्ति है. कई नेताओं ने कहा है कि हम सड़े हुए आलू नहीं लेंगे.
करीब दो महीने बाद कोलकाता के हेस्टिंग्स स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे मिथुन ने दुर्गा पूजा से पहले पार्टी नेताओं के साथ संगठन की बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में टीएमसी के विधायकों के उनके संपर्क में होने का दावा किया है. मिथुन ने कहा कि मैं अपने बयान पर आज भी कायम हूं. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा बंगाल में अपनी लड़ाई जारी रखेगी. निराश होने के लिए कोई जगह नहीं है.
गौरतलब है कि कि दो महीने के भीतर यह दूसरी बार है जब मिथुन ने टीएमसी के 21 विधायकों के भाजपा के संपर्क में होने की बात खुले तौर पर कही है. इससे पहले 27 जुलाई को भाजपा कार्यालय में उन्होंने दावा किया था कि 38 टीएमसी विधायक भाजपा के संपर्क में हैं, जिनमें से 21 सीधे तौर पर उनके संपर्क में हैं.
तृणमूल विधायक ने फेसबुक पर लिखा ‘अलविदा‘
मिथुन चक्रवर्ती के टीएमसी विधायकों से संपर्क होने के दावों के बीच हावड़ा जिले के उदयनारायणपुर के तृणमूल कांग्रेस विधायक समीर कुमार पांजा ने फेसबुक पोस्ट करते हुए बंगाल की राजनीति में अटकलों का बाजार गर्म कर दिया. तृणमूल विधायक पांजा ने पोस्ट में मुख्यमंत्री व पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी की प्रशंसा की है, लेकिन इसके साथ ही लिखा है कि उनके जैसे लोगों को पार्टी में महत्व नहीं मिल रहा है, इसलिए अब अलविदा कहने का समय आ गया है. इस पोस्ट के बाद बंगाल की सियासत गर्म हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BJP VS TMC, Mamta Banarjee, Mithun Chakraborty
FIRST PUBLISHED : September 24, 2022, 23:08 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)