
हाइलाइट्स
भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है
केएल राहुल करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी
टीम इंडिया की प्लेइंग XI में बदलाव की संभावना नहीं
नई दिल्ली. केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम आज यानी गुरुवार (22 दिसंबर) से दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में मेजबान बांग्लादेश (India vs Bangladesh) से मीरपुर के शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में भिड़ेगी. भारत ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. ऐसे में उसकी कोशिश मीरपुर टेस्ट मैच जीतकर मेजबानों का सीरीज में ‘क्लीनस्वीप’ करने की होगी. दूसरा मैच जीतन के बाद टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में स्थिति भी सुधरेगी.
इस मैच में कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल पर भी सभी की नजरें रहेंगी क्योंकि वह पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. डब्ल्यूटीसी प्वॉइंट टेबल (WTC Points Table) में दो शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए होड़ बढ़ गई है. भारत 55.77 के प्रतिशत अंक (पीसीटी) के साथ दूसरे स्थान पर है. दक्षिण अफ्रीका का पीसीटी 54.55 है जबकि ऑस्ट्रेलिया 76.92 पीसीटी के साथ टॉप पर बना हुआ है.
यह भी पढ़ें:मिशन क्लीनस्वीप… भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट आज से.. ढिलाई बरतने के मूड में नहीं Team India
बेन स्टोक्स क्रिकेटर से कैमरामैन कब बन गए? मार्क वुड ने दिया साथ, VIDEO देखकर आप भी कहेंगे वाह!
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना नहीं
टीम इंडिया मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ किसी तरह की ढिलाई नहीं बरत सकता जिसने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में सस्ते पर आउट होने के बाद जुझारूपन दिखाया. टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा अभी अंगूठे की चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं और ऐसे में भारतीय प्लेइंग इलेवन में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है.
शाकिब अल हसन गेंदबाजी के लिए फिट
मेजबान बांग्लादेश की नजर जाकिर हसन पर होगी जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में शतकीय पारी खेली. बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड (Allan Donald) ने बताया कि कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) दूसरे और अंतिम टेस्ट में गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह से फिट हैं. वह पसली की चोट के कारण चटगांव में दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे.
इनमें से चुनी जाएगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट.
बांग्लादेश: महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हुसैन शंटो, मोमिनुल हक, यासिर अली, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, खालिद अहमद, जाकिर हसन, रेजौर रहमान राजा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Bangladesh, KL Rahul, Shakib Al Hasan, Team india
FIRST PUBLISHED : December 22, 2022, 05:58 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)