e0a4aee0a580e0a4a1e0a4bfe0a4afe0a4be e0a495e0a580 e0a496e0a4ace0a4b0e0a58be0a482 e0a494e0a4b0 e0a4b8e0a580e0a4ace0a580e0a486e0a488
e0a4aee0a580e0a4a1e0a4bfe0a4afe0a4be e0a495e0a580 e0a496e0a4ace0a4b0e0a58be0a482 e0a494e0a4b0 e0a4b8e0a580e0a4ace0a580e0a486e0a488 1

हाइलाइट्स

तेजस्वी ने कहा- मैंने जांच किया तो इस कंपनी के डायरेक्टर कृष्ण कुमार और वीरेंद्र मेहता पाए गए.
तेजस्वी यादव ने बताया कि दोनों हरियाणा के रहनेवाले हैं. अगर इसमें मेरा शेयर है तो दिखाया जाए.
तेजस्वी ने कहा कि अगर मेरा कोई शेयर सिद्ध हो जाए तो इसका आधा सीबीआई को गिफ्ट कर दूंगा.
डिप्टी सीएम ने मीडिया को सलाह दी कि सूत्रों से खबरें चलाने से पहले उन्हें जानकारी जुटानी चाहिए.

पटना. पिछले दिनों राजद के कई नेताओं के आवास पर हुई लगातार छापेमारी के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीबीआई को खुली चुनौती दे डाली है. गुरुग्राम के मॉल पर हुई छापेमारी और उसमें खुद की हिस्सेदारी बताए जाने को लेकर भी तेजस्वी यादव ने नाराजगी जाहिर करते हुए इसे बीजेपी का षड्यंत्र करार दिया है.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कुछ चैनलों ने सूत्रों के हवाले से गुरुग्राम के मॉल में मुझे शेयर होल्डर बताया. तेजस्वी यादव ने वाइटलाइन कंपनी का सर्टिफिकेट दिखाते हुए बताया कि यह सर्टिफिकेट भारत सरकार का दिया हुआ है. यह कंपनी 12 फरवरी 2021 को बनाई गई है. मैंने जांच किया तो इस कंपनी के डायरेक्टर कृष्ण कुमार और वीरेंद्र मेहता पाए गए. ये दोनों हरियाणा के रहनेवाले हैं. अगर इसमें मेरा शेयर है तो दिखाया जाए.

मॉल के उद्घाटन का वीडियो

तेजस्वी ने मॉल के उद्घाटन का वीडियो दिखाते हुए बताया कि इस कंपनी के उद्घाटन में हरियाणा के सीएम मोहनलाल खट्टर, सांसद धर्मवीर और भाजपा के ही मेयर शामिल थे. तेजस्वी ने कहा कि सीबीआई को मुझे धन्यवाद देना चाहिए. मैंने सबूत के साथ बता दिया कि जिस मॉल को मेरा बताया गया था वो भाजपा का निकला. तेजस्वी ने कहा कि अगर मेरा कोई शेयर सिद्ध हो जाए तो इसका आधा सीबीआई को गिफ्ट कर दूंगा.

READ More...  नौसेना में शामिल हो गई सबमरीन INS Vagir, माना जाता है इसे 'साइलेंट किलर'? जानें ताकत और खासियत

तेजस्वी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

तेजस्वी ने मीडिया को लिया आड़े हाथ

सीबीआई के हरियाणा के मॉल सहित राजद के नेताओं पर सीबीआई की छापेमारी के बाद मीडिया में चली खबरों का खंडन करते हुए डिप्टी सीएम ने मीडिया की आलोचना की. तेजस्वी ने कहा कि कुछ मीडिया सूत्रों के हवाले से कुछ भी खबर चला देते हैं. जब मैं एक घंटे में डिटेल्स जानकारी इकट्ठा कर सकता हूं तो क्या उन्हें सचाई पता नहीं करनी चाहिए. कुछ मीडिया पक्षपातपूर्ण खबरें दिखाते हुए मेरे चरित्र का हनन कर रहे, जो ठीक नही है. डिप्टी सीएम ने मीडिया को सलाह दी कि खबरें चलाने से पहले उन्हें जानकारी जुटानी चाहिए.

Tags: Bihar News, CBI Raid, Tejashwi Yadav, Trending news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)