- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- Misa Bharti 9.46 Crore And Dr. Fayaz 12.25 Crore Owner, Both RJD Candidates Nominated For Rajya Sabha
पटना38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

डाॅ. मीसा भारती और डाॅ. फैयाज का नामांकन दाखिल करने के दौरान राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेजप्रताप मौजूद थे।
लालू यादव की बेटी डाॅ. मीसा भारती से राजद के दूसरे राज्यसभा उम्मीदवार डाॅ. फैयाज अहमद ज्यादा अमीर हैं। राजद से दूसरी बार डाॅ. मीसा भारती राज्यसभा सांसद बनेंगी तो राजद के पूर्व विधायक और मेडिकल/बीएड कॉलेज के मालिक डा. फैयाज अहमद पहली बार राज्यसभा सांसद बनेंगे। दोनों ने राजद कोटे से शुक्रवार को विधानसभा सचिव के समक्ष नामांकन किया।
नामांकन के हलफनामे में उन्होंने जो जिक्र किया है उसके मुताबिक डा. मीसा भारती 9.46 करोड़ रुपए की मालकिन है तो डॉ. फैयाज 12.25 करोड़ रुपए के स्वामी हैं। डाॅ. मीसा MBBS डिग्री होल्डर हैं तो डाॅ. फैयाज पीएचडी होल्डर है।
मनी लांड्रिंग, भ्रष्टाचार, चुनाव और ट्रैफिक रुल उल्लंघन के केस
डाॅ. मीसा भारती के नाम कुल अचल संपत्ति 1.46 करोड़ की है तो पति शैलेश के नाम 47.50 लाख की है। बेटियां दुर्गा और गौरी भारती के नाम 1.26 करोड़ की अचल संपत्ति है। वहीं डाॅ. मीसा भारती के नाम कुल चल संपत्ति 1.69 करोड़ की है तो पति शैलेश के नाम 4.14 करोड़ की है।
बेटियां दुर्गा और गौरी भारती के नाम 42.43 लाख की चल संपत्ति है। मीसा भारती पर मनी लांड्रिंग, आपराधिक षडयंत्र और भ्रष्टाचार, चुनाव से जुड़े खर्च का उल्लंघन और ट्रैफिक रुल (ओवर स्पीड) के उल्लंघन का केस दर्ज है। शैलेश के पास एक पिस्टल है। मीसा के नाम पर पटना के बिहटा और फुलवारी, पति शैलेश के नाम मुजफ्फरपुर और बिहटा तो बेटी गौरी और दुर्गा के नाम पर पटना, खगौल, फुलवारी और मुजफ्फरपुर में जमीन के कई प्लॉट है, जिसमें खेती के जमीन भी हैं।
डाॅ. फैयाज की पत्नी के पास 1.71 करोड़ के गहने
डाॅ. फैयाज अहमद के नाम कुल अचल संपत्ति 2.70 करोड़ की है तो पत्नी निकहत रेयाजी के नाम 6.88 करोड़ की है। वही. डाॅ. फैयाज अहमद के नाम कुल चल संपत्ति 55.22 लाख की है तो पत्नी निकहत रेयाजी के नाम 2.11 करोड़ की है। इसमें 1.71 करोड़ के आभूषण निकहत रखी हुईं हैं तो खुद डाॅ. फैयाज 15.21 लाख के आभूषण रखते हैं। डाॅ. फैयाज के पास डबल बैरल गन और एक जेसीबी भी है।
वहीं निकहत टाटा बस की मालकिन हैं। दिलचस्प ये है कि मीसा से अधिक उनके पति शैलेश कुमार तो डाॅ. फैयाज से अधिक उनकी पत्नी निकहत रेयाजी अधिक इनकम टैक्स देती है। मीसा और फैयाज के निर्वाचित होने के बाद राज्यसभा में राजद के सांसदों की संख्या बढ़कर 6 हो जाएगी। अभी मनोज झा, मीसा भारती, एडी सिंह, अशफाक अहमद करीम और प्रेम गुप्ता कुल 5 सांसद हैं।
बेल मिलने के बाद पहली बार पार्टी के कार्यक्रम में शामिल हुए लालू
राजद अध्यक्ष लालू यादव 6 साल बाद बेटी मीसा का नामांकन कराने विधानसभा पहुंचे। वो बड़े बेटे तेजप्रताप संग वहां पहुंचे तो समर्थकों ने लालू जिंदाबाद के नारे लगाए। वहीं तेजस्वी दूसरी गाड़ी से विधानसभा आए। बेल मिलने के बाद लालू पहली बार पार्टी से जुड़े किसी कार्यक्रम में शामिल हुए। लालू को समर्थकों ने फूलमाला पहनाने की कोशिश की पर बिना माला पहने और बिना कुछ बोले समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए वो वापस 10 सर्कुलर रोड लौट गए।
राजद की ओर से मीसा भारती और फैयाज अहमद के नामांकन करने के दौरान लालू परिवार के साथ उनके सहयोगी भोला यादव, ललित यादव, मो. शाहिन भी उपस्थित थे। इस मौके पर डॉ. फैयाज ने कहा कि वो एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में पार्टी से जुड़े थे पर आज पार्टी ने उन्हें ऊपरी सदन ‘राज्यसभा’ का हिस्सा बनने का मौका दे दिया है।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)