e0a4aee0a581e0a482e0a4ace0a488 e0a48fe0a4afe0a4b0e0a4aae0a58be0a4b0e0a58de0a49f e0a4b8e0a587 e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a580 100 e0a495e0a4b0
e0a4aee0a581e0a482e0a4ace0a488 e0a48fe0a4afe0a4b0e0a4aae0a58be0a4b0e0a58de0a49f e0a4b8e0a587 e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a580 100 e0a495e0a4b0 1

हाइलाइट्स

मुंबई एयरपोर्ट पर डीआरआई की बड़ी कार्रवाई
यात्री से 100 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स जब्त
दिल्ली से एक विदेशी महिला को भी किया गया गिरफ्तार

मुंबई. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई एयरपोर्ट से 100 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 16 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है. इस मामले में एक यात्री और घाना की एक महिला को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि मामले में डीआरआई की कार्रवाई के तहत घाना की महिला को दिल्ली के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है. डीआरआई की मुंबई इकाई ने मंगलवार को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जाल बिछाया था. टीम को खुफिया सूचना मिली थी कि अफ्रीकी देश मालावी से कतर होते हुए मुंबई आ रहा एक यात्री देश में ड्रग्स की तस्करी की कोशिश कर रहा है.

अधिकारी ने बताया, ‘‘डीआरआई के अधिकारियों की निगरानी और संदिग्ध की पल-पल की गतिविधि पर नजर रखने वाली टीम को मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात किया गया था. संदिग्ध यात्री को रोक कर पूछताछ की गई. सामान की तलाशी के दौरान डीआरआई अधिकारियों ने 16 किलोग्राम हेरोइन बरामद की, जिसे ट्रॉली बैगों में खंडों में छिपा कर रखा गया था.’

करोड़ों में जब्त ड्रग्स की कीमत

डीआरआई के अधिकारी ने बताया कि जब्त हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 100 करोड़ रुपये से अधिक है. उन्होंने बताया कि यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्थानीय अदालत ने उसे डीआरई के अधिकारियों को रिमांड पर देने का निर्देश दिया है. ‘इसके बाद की गई कार्रवाई में डीआरआई अधिकारियों ने घाना की एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो तस्करी की गई इस प्रतिबंधित सामग्री को दिल्ली में लेने वाली थी.

READ More...  Sonali Phogat Death: राजनीति, फैशन, फिल्म, हर जगह अपना नाम बना रही थी सोनाली, लेकिन... देखें कुछ खास Photos

ये भी पढ़ें: Nagpur News: नागपुर में RSS मुख्यालय का घेराव करने की कोशिश, धारा-144 लागू

अधिकारी का कहना है कि घाना की यह महिला नागरिक जब मादक पदार्थ की आपूर्ति को लेने के लिए आई तो उसे दिल्ली में एक होटल से पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे दिल्ली में अदालत से ट्रांजिट रिमांड मिलने पर मुंबई लाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है.

Tags: Drugs trade, Mumbai News

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)