
मुंबई: भारतीय नौसेना के 25 वर्ष के एक नाविक ने मुंबई बंदरगाह पर एक जहाज पर अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी. अधिकारी ने कहा, ‘‘यह घटना शनिवार दोपहर नौसैनिक युद्धपोत पर हुई और नौसेना ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘नाविक जहाज पर एक कक्ष में गया और कथित तौर पर खुद को गोली मार ली. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘आत्महत्या के पीछे का सटीक कारण अभी तक अज्ञात है, लेकिन पुलिस को संदेह है कि नाविक ने कुछ घरेलू मुद्दों के कारण यह कदम उठाया होगा.’’
ये भी पढ़ें- MCD Polls 2022: आप ने महिलाओं पर जताया भरोसा, 138 उम्मीदवार मैदान में उतारीं
उन्होंने कहा कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है. संपर्क करने पर, नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian navy, Maharashtra News, Navy
FIRST PUBLISHED : November 13, 2022, 15:46 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)