
हाइलाइट्स
मुंबई में एक लड़की ने नौसेना इंजीनियर पर रेप का आरोप लगाया है.
लड़की ने बताया कि वो शख्स को 2020 से जानती थी.
पुलिस ने आरोपी खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मुंबई: मुंबई में एक लड़की की शिकायत पर नौसेना के एक इंजीनियर के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता और आरोपी दोनों कॉलेज में साथ पढ़ते थे. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. कफ परेड थाना के अधिकारी ने बताया कि लड़की एक निजी कॉलेज में पढ़ती है और दक्षिण मुंबई में नेवी नगर में आईएनएचएस अश्विनी के पास एक छात्रावास में रहती है. उसने मंगलवार को अपनी शिकायत दर्ज कराई.
अधिकारी ने कहा, ‘रविवार दोपहर को वह नेवी नगर में अपने पिता के एक दोस्त से मिलने गई थी जहां उसकी मुलाकात उसके 29 वर्षीय दोस्त से हुई, जो नौसेना में काम करता है. दोनों के बीच नंबरों का आदान-प्रदान हुआ और वह फिर से न्यू नेवी नगर में उसके क्वार्टर में उससे मिली.’ उन्होंने कहा, ‘पीड़िता से बलात्कार किया गया और आरोपी ने उसे किसी को भी नहीं बताने की धमकी दी और कहा कि इससे उसकी छवि खराब होगी. हालांकि, अपने छात्रावास में पहुंचने के बाद उसने अपने दोस्तों, छात्रावास प्रभारी और माता-पिता को इस बारे में सूचित किया.’
अधिकारी ने कहा कि लड़की 2020 से उस व्यक्ति को जानती थी, जब वह अपने परिवार के साथ आईएनएस तुनीर, करंजा में रह रही थी और लॉकडाउन के दौरान दोनों दोस्त बन गए थे. अधिकारी ने कहा, ‘‘पीड़िता अगस्त 2022 से नेवी नगर में रहने लगी और आरोपी भी उसी क्षेत्र में काम के सिलसिले में आया था. धारा 376 के तहत बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian Navy officer, Maharashtra News, Mumbai police, Rape Case
FIRST PUBLISHED : October 13, 2022, 18:00 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)