e0a4aee0a581e0a495e0a587e0a4b6 e0a4b8e0a4b9e0a4a8e0a580 e0a495e0a587 e0a4ace0a4afe0a4bee0a4a8 e0a4b8e0a587 e0a49ae0a4a2e0a4bce0a4be
e0a4aee0a581e0a495e0a587e0a4b6 e0a4b8e0a4b9e0a4a8e0a580 e0a495e0a587 e0a4ace0a4afe0a4bee0a4a8 e0a4b8e0a587 e0a49ae0a4a2e0a4bce0a4be 1

पटना. विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के एक बयान ने प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा दिया है. मुकेश सहनी ने कहा कि VIP भले ही NDA में शामिल नहीं है, लेकिन हम मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि उनकी पार्टी किसी जाति विशेष की नहीं बल्कि सभी जातियों की है. बता दें कि मुकेश सहनी बिहार की एनडीए सरकार में नीतीश कैबिनेट का हिस्‍सा रह चुके हैं. एनडीए से बाहर होने के बाद उन्‍हें मंत्री पद से भी इस्‍तीफा देना पड़ा था.

मंगलवार को राजद के कोसी प्रक्षेत्र के नेता मिथिलेश विजय यादव सैकड़ों समर्थकों के साथ वीआईपी में शामिल हो गए. इस मौके पर मुकेश सहनी ने कहा कि मिथिलेश विजय के आने से वीआईपी को मजबूती मिलेगी. आरजेडी को तोड़ने के आरोपों को मुकेश सहनी ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि जो लोग पार्टी में आना चाहते हैं उन्हें रोका नहीं जा सकता. वीआईपी प्रमुख ने कहा कि पार्टी की विचारधारा को लेकर लोगों में आकर्षण है. उन्‍होंने आगे कहा कि भाजपा बिना सहारे के बिहार में नहीं जीत सकती है.

तेजस्वी यादव को मुकेश सहनी ने दिया झटका, RJD नेता और कई कार्यकर्ता VIP में शामिल 

मुकेश साहनी ने यह भी कहा कि वीआईपी भले ही एनडीए के हिस्सा नहीं है, लेकिन हम नीतीश कुमार के साथ हैं. उन्‍होंने दावा किया कि वह आज भी लालू प्रसाद यादव के विचारों के साथ हैं. मुकेश सहनी ने कहा कि सीबीआई और ईडी के माध्यम से आज विपक्ष द्वारा सरकार की आलोचना करने वालों को प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का समय अब चला गया, क्योंकि लोग सारी चीजों को जान चुके हैं.

READ More...  EWS आरक्षण पर SC निर्णय PM मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' की जीत: BJP

राष्ट्रीय जनता दल के कोसी प्रक्षेत्र के नेता मिथिलेश विजय यादव के वीआईपी में शामिल होने पर मुकेश सहनी ने खुद उन्‍हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. उन्‍होंने मिथिलेश का पार्टी में आने पर स्वागत भी किया. मुकेश सहनी ने कहा कि मोकामा विधानसभा उपचुनाव में वीआईपी मजबूती से चुनाव लड़ेगी. हालांकि, मुकेश सहनी ने यह भी कहा कि VIP समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ है.

Tags: Chief Minister Nitish Kumar, Mukesh Sahni

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)