
मुजफ्फरपुर3 घंटे पहले
मुजफ्फरपुर में झपटा मारकर भाग रहे युवक की पिटाई
मुजफ्फरपुर में मोबाइल झपटा मारकर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने शुक्रवार को पकड़ लिया। जिसके बाद युवक की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान उसका लोगों ने उसका वीडियो भी बनाया। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। मामला जिले के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के मझौलिया का है।
बताया जा रहा कि हाजीपुर की ओर से आ रही मौर्या एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री का मोबाइल झपटा गया। इस बीच ट्रेन से पीड़ित युवक ने शोर मचा दिया। शोर सुन कर भाग रहे बदमाश को दामुचक शिव मंदिर के पास लोगों ने पकड़ लिया। बिजली के पोल से उसका हाथ-पैर बांध जमकर पिटाई की। सूचना पर पहुंची काजी मोहम्मदपुर थाने की दारोगा रेखा कुमार ने उसे कब्जे में लिया।
ट्रेन से यात्रा कर रहे युवक ने जीआरपी को मौखिक सूचना दी है। इधर, आरोपी युवक अपना नाम बदल-बदल कर पुलिस को बता रहा है। वह सदर थाना क्षेत्र का है। पुलिस उसके नाम पते का सत्यापन कर रही है। स्थानीय लोगो ने बताया की एक युवक ट्रेन से मोबाइल झपट कर भाग रहा था। ट्रेन से यात्री ने शोर मचाया था। लोगो ने उक्त युवक को खदेरकर पकड़ लिया। उसकी हल्की पिटाई भी की गई। फिर, पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गई है। जहा उससे पूछताछ की जा रही है।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)