e0a4aee0a581e0a49ce0a4abe0a58de0a4abe0a4b0e0a4aae0a581e0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a49de0a4aae0a49fe0a4be e0a4aee0a4bee0a4b0 e0a49a
e0a4aee0a581e0a49ce0a4abe0a58de0a4abe0a4b0e0a4aae0a581e0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a49de0a4aae0a49fe0a4be e0a4aee0a4bee0a4b0 e0a49a 1

मुजफ्फरपुर3 घंटे पहले

मुजफ्फरपुर में झपटा मारकर भाग रहे युवक की पिटाई

मुजफ्फरपुर में मोबाइल झपटा मारकर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने शुक्रवार को पकड़ लिया। जिसके बाद युवक की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान उसका लोगों ने उसका वीडियो भी बनाया। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। मामला जिले के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के मझौलिया का है।

बताया जा रहा कि हाजीपुर की ओर से आ रही मौर्या एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री का मोबाइल झपटा गया। इस बीच ट्रेन से पीड़ित युवक ने शोर मचा दिया। शोर सुन कर भाग रहे बदमाश को दामुचक शिव मंदिर के पास लोगों ने पकड़ लिया। बिजली के पोल से उसका हाथ-पैर बांध जमकर पिटाई की। सूचना पर पहुंची काजी मोहम्मदपुर थाने की दारोगा रेखा कुमार ने उसे कब्जे में लिया।

ट्रेन से यात्रा कर रहे युवक ने जीआरपी को मौखिक सूचना दी है। इधर, आरोपी युवक अपना नाम बदल-बदल कर पुलिस को बता रहा है। वह सदर थाना क्षेत्र का है। पुलिस उसके नाम पते का सत्यापन कर रही है। स्थानीय लोगो ने बताया की एक युवक ट्रेन से मोबाइल झपट कर भाग रहा था। ट्रेन से यात्री ने शोर मचाया था। लोगो ने उक्त युवक को खदेरकर पकड़ लिया। उसकी हल्की पिटाई भी की गई। फिर, पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गई है। जहा उससे पूछताछ की जा रही है।

खबरें और भी हैं…

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  भागलपुर में डेंगू का डंक:आज से शहर के सभी वार्डों में लार्वा मारने पहुंचेगी नगर निगम की टीम, एक दिन में 13 नए मरीज मिले