मुजफ्फरपुरएक घंटा पहले
वीडियो से ली गई तस्वीर।
मुजफ्फरपुर मे 4 वर्षीय राधिका का शव मिलने के बाद अघोरिया बाजार मे हुए बवाल का एक और वीडियो सामने आया है। इसमें उग्र भीड़ पुलिस की गाड़ी पर हमला करती नजर आ रही है। पुलिस उग्र भीड़ को समझाने मे लगी थी। इसी बीच कुछ महिलाओं व युवकों ने काजीमोहम्मदपुर थाने की बोलेरो गाड़ी को घेर लिया। हंगामा करते हुए गाड़ी पर हमला कर दिया।
हमले के वक्त बोलेरो में पुलिसवाले भी मौजूद थे। इसके बावजूद उग्र भीड़ ने हमला कर दिया। बांस बल्लों से शीशे तोड़ डाले। इसमें दो जवानों के घायल होने की भी बात सामने आ रही है। किसी तरह चालक गाड़ी को लेकर मौके से निकला। तब जाकर उनकी जान बच सकी।
किसी तरह बचकर निकले जवानों ने बचाई जान
वीडियो मे साफ-साफ देखा जा रहा है कि भीड़ चौक से बोलेरो की ओर बढ़ रही है। इसमें एक महिला की आवाज सुनी जा सकती है। वो कह रही है कि आग लगा दो। वहीं, थानेदार दिगंबर कुमार भीड़ को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच भीड़ गाड़ी पर हमला कर देती है। उसमें बैठे जवान किसी तरह बाहर निकलते हैं। लोगों को समझाने का प्रयास करते हैं। लेकिन, भीड़ एक नहीं सुनती है। इसके बाद गाड़ी को चालक लेकर आगे भागता है। लेकिन भीड़ पुलिस पर उग्र हो जाती है। इसके बाद भीड़ पर पुलिस लाठी चटकाना शुरू करती है।

काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र से गायब चार साल की बच्ची राधिका कुमारी का शव मिलने के बाद से इलाके मे सनसन मच गई है।
कल सामने आया था पुलिस का बर्बरता का वीडियो
इससे पहले कल रविवार को बच्ची के शव को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं थी। पुलिसकर्मियों ने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था। इस लाठीचार्ज का भी वीडियो सामने आया। इसमें पुलिस प्रदर्शनकारियों को ढूंढ-ढूंढ कर मारती दिख रही है। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को सड़क पर घसीटा।

दरअसल, 4 साल की बच्ची राधिका के शव मिलने के दूसरे दिन रविवार को आक्रोशित ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान लोगों ने अघोरिया बाजार चौक को पूरी तरह जाम कर आगजनी शुरू कर दी। प्रदर्शन के दौरान उत्पात मचाया गया, कई बाइक सवारों के साथ हाथापाई भी की गई। लोग हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
क्या है मामला
बता दें कि सादपुरा नुनफर टोला से गायब चार साल की बच्ची राधिका कुमारी का शव शनिवार को जकरिया कॉलोनी से बरामद किया था। बच्ची का शव थाना क्षेत्र के जकरिया कॉलोनी से मिला था। शव को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेजा गया था। परिजनों का कहना है कि उनकी बच्ची की हत्या कर दी गई थी। पुलिस हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। मामले में पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था।
इसके बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया था। मौके से पुलिस ने एक महिला को हिरासत मे लिया था। वही, गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को अक्रोशित लोगों ने सड़क जमकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस पर पत्थर बरसाए गए। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर जाम मुक्त कराया। वहीं, आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले मे एसएसपी जयंत कांत का कहना है की घटना की जांच कराई जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
मुजफ्फरपुर से 4 साल की बच्ची गायब:परिजन ने जताई अनहोनी की आशंका, दुकान से सामान लेने घर से निकली थी
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)