मुजफ्फरपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

शव को उठाकर हटाते स्थानीय लोग
मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कहीं न कहीं सड़क हादसे हो रहे हैं। देर रात सकरा थाना इलाके तेज रफ्तार डंपर से कुचलकर युवक की मौके पर मौत हो गयी। घटना के बाद डंपर लेकर चालक भाग निकला। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। मृतक की पहचान छोटू कुमार (19) के रूप में हुई है। वह पान की दुकान चलाता था। रात को दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहा था। वह सड़क किनारे खड़ा था। तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने उसे कुचल दिया। जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी।
सूचना मिलने पर सकरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिला। हालांकि, पुलिस पदाधिकारी ने समझाकर सभी को शांत कराया। उचित कार्रवाई और मुआवजे का आश्वासन दिया गया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानेदार सरोज कुमार ने कहा कि परिजन का बयान दर्ज करने की कवायद की जा रही है। जो भी बयान देंगे। उसी आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)