e0a4aee0a581e0a4a8e0a4bee0a4abe0a587 e0a495e0a580 e0a4ace0a4bee0a4a4 e0a487e0a4b8 e0a4aae0a4ace0a58de0a4b2e0a4bfe0a495 e0a4b8e0a587
e0a4aee0a581e0a4a8e0a4bee0a4abe0a587 e0a495e0a580 e0a4ace0a4bee0a4a4 e0a487e0a4b8 e0a4aae0a4ace0a58de0a4b2e0a4bfe0a495 e0a4b8e0a587 1

हाइलाइट्स

बैंक ने 7-29 दिन की एफडी पर ब्याज की दर में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया
180 दिनों से एक साल से कम के फिक्स डिपॉजिट पर 4.65 प्रतिशत ब्याज मिलेगा
1 हजार दिनों से अधिक अवधि पर ग्राहकों को अधिकतम 6 फीसदी इंटरेस्ट मिलेगा

मुंबई: इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. हालांकि इंटरेस्ट रेट में यह वृद्धि 2 करोड़ से कम की एफडी पर लागू होगी. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई. ब्याज की नई दरें 13 सितंबर से प्रभावी होंगी. संशोधन के बाद बैंक ने फिक्स डिपॉजिट की सभी अवधियों के लिए इंटरेस्ट रेट बढ़ाया है. 7 दिनों से लेकर 3 साल या उससे अधिक समय में परिपक्व होने वाली एफडी पर ब्याज की दरें 3.25 से 5.85 फीसदी तक होगी.

इंडियन ओवरसीज बैंक ने 7-29 दिन की एफडी पर ब्याज की दर में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है, जो कि अब 3 प्रतिशत से बढ़कर 3.25 फीसदी हो गई है. वहीं 30-45 दिन के फिक्स डिपॉजिट पर 35 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद ब्याज की दर 3 प्रतिशत से बढ़कर 3.35 फीसदी हुई. 46 से 90 दिनों में पूरी होने वाली एफडी पर ब्याज की दर 3.75 प्रतिशत होगी. जबकि 90 से 179 दिनों की अवधि वाली एफडी पर 4.10 फीसदी इंटरेस्ट मिलेगा. इसके अलावा 180 दिनों से एक साल से कम के फिक्स डिपॉजिट पर इंडियन ओवरसीज बैंक 4.65 प्रतिशत ब्याज देगा.

ये भी पढ़ें: 100 साल पुराने बैंक ने Fixed Deposit पर बढ़ाई ब्याज दर, जानिए कितना होगा लाभ

READ More...  अच्छी रीसेल वैल्यू के साथ आती हैं ये 5 कारें, सेकेंड हैंड बाजार में है सबसे ज्यादा मांग

आईओबी ने एक साल से अधिक और 2 वर्ष से कम के फिक्स डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट 5.45 फीसदी से बढ़ाकर 5.60 प्रतिशत कर दिया है. साथ ही 444 दिनों से अधिक समय की एफडी पर ब्याज की दर को 5.60 से बढ़ाकर 5.65 प्रतिशत कर दिया है. वहीं बैंक ने 1 हजार दिनों की नई एफडी को शामिल किया है जिसमें ग्राहकों को अधिकतम 6 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.

ये भी पढ़ें: कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! बैंक ने एफडी पर बढ़ाई ब्याज दरें, चेक करें डिटेल्स

इंडियन ओवरसीज बैंक ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी देते हुए बताया कि सभी फिक्स डिपॉजिट स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 0.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा और सुपर सीनियर सिटीजन (80 वर्ष और उससे अधिक उम्र वाले नागरिक) को 0.75 फीसदी एडिशनल इंटरेस्ट मिलेगा.

Tags: Fixed deposits, Interest rate of banks

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)