e0a4aee0a581e0a4b2e0a4bee0a4afe0a4ae e0a4b8e0a4bfe0a482e0a4b9 e0a4afe0a4bee0a4a6e0a4b5 e0a495e0a580 e0a485e0a4b8e0a58de0a4a5e0a4bf
e0a4aee0a581e0a4b2e0a4bee0a4afe0a4ae e0a4b8e0a4bfe0a482e0a4b9 e0a4afe0a4bee0a4a6e0a4b5 e0a495e0a580 e0a485e0a4b8e0a58de0a4a5e0a4bf 1

इटावा. समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक रह चुके दिवंगत मुलायम सिंह यादव की
अस्थियों को सोमवार को हरिद्वार के गंगा में प्रभावित किया जाएगा. परिवारिक सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार नेता जी के बेटे और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ सैफई हवाई पट्टी से निजी विमान से देहरादून के जाली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर उतरने के बाद अखिलेश यादव परिवार के तमाम सदस्यों के साथ सड़क मार्ग के जरिए हरिद्वार के गंगा घाट पहुंचेंगे, जहां पर विधि-विधान और पूजन के माध्यम से नेताजी की अतिथियों का गंगा में प्रवाहित करेंगे.

मुलायम सिंह यादव की अस्थियों के प्रवाहित करने की सूचना को लेकर पुलिस मुख्यालय से आधिकारिक तौर पर सूचना जारी कर दी गई है. इस सूचना के मुताबिक समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव अपने परिवार के सदस्यों के साथ सुबह साढ़े दस बजे सैफई हवाई पट्टी से निजी विमान के जरिए देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे जाएंगे. नेताजी की अस्थियों के विसर्जन के बाद में देर शाम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और परिवार के सभी सदस्य सैफई वापस लौट आएंगे.

इन लोगों के साथ हरिद्वार जाएंगे अखिलेश यादव 

ऐसा कहा जा रहा है कि नेताजी की अस्थियों के विसर्जन करने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी पत्नी, बेटे-बेटियों के अलावा समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, उनके बेटे आदित्य यादव, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, अनुराग यादव, पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव, इटावा जिला पंचायत के अध्यक्ष अभिषेक यादव, नेताजी मुलायम सिंह यादव के भाई राजपाल यादव, उनकी पत्नी प्रेमलता यादव समेत परिवार के दर्जनों सदस्यों के साथ निजी विमान से नेताजी की अस्थियों को प्रभावित करने के लिए जाएंगे.

READ More...  Gujarat Election 2022 : व्यक्ति ने कहा -हमारे इलाके में बहुत भाईचारा है | Latest Hindi News

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सुरक्षाकर्मियों की एक टीम पहले ही संगम एक्सप्रेस से हरिद्वार के लिए देर रात रवाना की जा चुकी है जो आज पूर्वाहन हरिद्वार पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि हरिद्वार में पूरी तरह से चाक चौबंद व्यवस्था सुरक्षात्मक तौर से करने के लिए सुरक्षा दस्ते को पहले भेजा गया है.

Tags: Akhilesh yadav, Mulayam Singh Yadav, Uttarpradesh news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)