
हाइलाइट्स
कंपनी का आरोप है कि 88.67 करोड़ रुपये का गबन किया गया है.
अशनीर ग्रोवर भारतपे से निकाले जाने के बाद से कंपनी पर लगातार हमलावर रहे हैं.
भारतपे से बाहर होने के बाद वे शार्क टैंक इंडिया में जज बने थे.
नई दिल्ली. भारतपे के पूर्व एमडी और को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर की पत्नी और कंपनी की पूर्व हेड ऑफ कंट्रोल्स माधुरी जैन के खिलाफ भारतपे ने मुकदमा दर्ज कराया है. BharatPe ने 80 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के लिए आपराधिक मामला दर्ज कराया है. माधुरी जैन के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आईपीसी (IPC) की धारा 420 धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति के वितरण को प्रेरित करने के अपराध से संबंधित है.
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले की सुनवाई दिल्ली हाईकोर्ट में होगी. भारतपे ने इसी वर्ष फंड के हेरफेर के आरोप में अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी को कंपनी से निकाल दिया था. आईपीसी की जिस धारा के तहत माधुरी पर केस दर्ज किया गया है, उसमें अपराध सिद्ध होने पर अधिकतम सजा सात साल तक की कैद के साथ जुर्माना भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें- एलन मस्क ने खोया सबसे अमीर इंसान का ताज, अब कौन है नंबर वन? जानिए
88.67 करोड़ गबन करने का आरोप
भारतपे ने अशनीर ग्रोवर की पत्नी पर कंपनी के फंड का दुरुपयोग करने ओर हेराफेरी करन का आरोप लगाया है. कंपनी का आरोप है कि 88.67 करोड़ रुपये का गबन किया गया है. इसी वर्ष फरवरी में,अशनीर ग्रोवर और माधुरी जैन पर फंड की कथित हेराफेरी का आरोप लगाया था. इस मामले की जांच अल्वारेज़ और मार्सल ने की थी. प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर अशनीर और उनकी पत्नी को भारतपे से बाहर किया गया था. रिपोर्ट को भारतपे बोर्ड के सामने रखा गया था. अब इसी रिपोर्ट के आधार पर आपराधिक मामला दर्ज कराया गया है.
कंपनी पर निशाना साधते रहते हैं अशनीर
पिछले महीने, अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर सहित भारतपे के कई सीनियर एग्जीक्यूटिव्स के इस्तीफों से जुड़ी खबरों के बीच अपनी पुरानी कंपनी पर सीधा हमला किया था. उन्होंने ट्वीट किया, “अच्छे लोग कंपनियों के लिए काम नहीं करते. वे ब्रांड तैयार करने, विकसित करने और आगे बढ़ाने के लिए अच्छे फाउंडर्स के साथ काम करते हैं. अशनीर ग्रोवर के बिना कोई भारतपे नहीं है.” इससे पहले अशनीर ग्रोवर ने भारतपे (BharatPe) के बोर्ड के सदस्यों पर निशाना साधा था. अशनीर ग्रोवर ने भारतपे के खराब वित्तीय प्रदर्शन को लेकर कंपनी के बोर्ड सदस्यों को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Business news in hindi, DELHI HIGH COURT
FIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 19:10 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)