
नयी दिल्ली. कांग्रेस (Congress) ने सोमवार को कहा कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले की जांच उच्च न्यायालय (High Court) के न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई (CBI) अथवा एनआईए (NIA) द्वारा होनी चाहिए. पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने यह आरोप भी लगाया कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने ‘पब्लिसिटी स्टंट’ के तहत मूसेवाला की सुरक्षा वापस ली जिसके चलते उनकी जान चली गई.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘दिल्ली में बैठकर पंजाब की सरकार चलाने वाले केजरीवाल जी से पूछना चाहता हूं कि मूसेवाला की सुरक्षा क्यों वापस ली गई, जबकि केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने कहा था कि उनके ऊपर खतरा है?’ गोहिल ने यह सवाल भी किया कि राज्य सरकार को बताना चाहिए कि किस खुफिया आकलन के बाद गायक की सुरक्षा वापस ली गई थी? उन्होंने कहा कि मामले की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई अथवा एनआईए द्वारा होनी चाहिए.
पंजाब के मानसा जिले में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इससे एक दिन पहले ही पंजाब की ‘आप’ सरकार ने मूसेवाला की सुरक्षा कम कर दी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CBI, Congress, High court
FIRST PUBLISHED : May 30, 2022, 23:35 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)