
चंडीगढ़ः सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई से पंजाब पुलिस ने एक अहम जानकारी हासिल की है. पुलिस सूत्रों ने बड़ी खबर में बताया है कि लॉरेंस बिश्नोई ने पूछताछ में एक अन्य गैंगस्टर का नाम बताया है. इस गैंगस्टर का नाम गोरा बताया जा रहा है. अब पंजाब पुलिस गोरा को होशियारपुर से ला रही है. गोरा को मोहाली के सीआईए दफ्तर लाया जाएगा जहां लॉरेंस बिश्नोई और गोरा को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी.
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आज पंजाब पुलिस मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई को मोहाली ले गई है. वहां उसे कोर्ट के सामने पेश किया गया है. इसके बाद बिश्नोई को मोहाली के सीआईए दफ्तर लाया जाना था लेकिन सुरक्षा कारणों से उसे किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को उनके गांव से कुछ ही दूरी पर हथियारबंदी बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 15, 2022, 18:40 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)