e0a4aee0a587e0a495e0a58de0a4b8e0a4bfe0a495e0a58b e0a4aee0a587e0a482 e0a485e0a49ce0a58de0a49ee0a4bee0a4a4 e0a4b2e0a58be0a497e0a58b
e0a4aee0a587e0a495e0a58de0a4b8e0a4bfe0a495e0a58b e0a4aee0a587e0a482 e0a485e0a49ce0a58de0a49ee0a4bee0a4a4 e0a4b2e0a58be0a497e0a58b 1

हाइलाइट्स

गुआनाजुआतो राज्य में एक महीने से कम समय में ये सामूहिक हत्या की दूसरी घटना है.
साउथ इरापुआटो में हुए इस हमले में 3 लोग घायल भी हुए.
इस घटना के पीछे का मकसद साफ नहीं हो सका है.

मेक्सिको सिटी. अज्ञात बंदूकधारियों ने शनिवार शाम मध्य मैक्सिको के शहर इरापुआटो में एक बार में अंधाधुंध गोलियां चलाईं. स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि इस फायरिंग में 6 महिलाओं और 6 पुरुषों की मौत हो गई. गुआनाजुआतो राज्य में एक महीने से कम समय में हुई ये दूसरी सामूहिक हत्या की घटना है. शहर के प्रशासन ने एक बयान में कहा कि साउथ इरापुआटो में हुए इस हमले में 3 लोग घायल भी हो गए और सुरक्षा अधिकारी हमलावरों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक खबर के मुताबिक 12 लोगों की गोली मारकर हत्या करने के पीछे का मकसद तत्काल साफ नहीं हो सका है. जबकि पहले शहर के अधिकारियों के एक शुरुआती बयान में मरने वालों की संख्या 11 बताई गई थी. दुनिया के कई बड़े कार निर्माताओं के लिए एक प्रमुख विनिर्माण केंद्र और उत्पादन स्थल गुआनाजुआतो में हाल के वर्षों में प्रतिद्वंद्वी ड्रग गिरोहों के बीच क्रूर वर्चस्व की लड़ाई से भारी खून-खराबा हुआ है.

उत्तरी मेक्सिको के बार में हमला,10 लोगों की हत्या

21 सितंबर को बंदूकधारियों ने इरापुआटो से लगभग 60 मील (96 किमी) दक्षिण-पूर्व में तारिमोरो के गुआनाजुआतो शहर में एक बार में हमला करके 10 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर ने 2018 के अंत में मेक्सिको में सामूहिक हिंसा के रिकॉर्ड स्तर को कम करने का संकल्प लिया था. लेकिन ड्रग्स के धंधे में लगे गिरोहों की हिंसा को रोकने के लिए उनको कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है. हालांकि 2022 में मेक्सिको में हत्याओं में कुछ कमी आई है. लोपेज ओब्रेडोर के छह साल के कार्यकाल के दौरान मेक्सिको के आधुनिक इतिहास में सबसे ज्यादा हिंसा हुई है. जबकि उन्होंने अराजकता को बढ़ावा देने के लिए पिछली सरकारों में भ्रष्टाचार को जिम्मेदार ठहराया है.

READ More...  जी20 Summit: जब भारतीय समुदाय से मिले पीएम... मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा कार्यक्रम स्थल, देखें तस्वीरें

Tags: Firing, Mexico, Mexico crime

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)