
हाइलाइट्स
मेक्सिको में अंधाधुंध फायरिंग में मेयर सहित 18 की मौत
मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं, बंदूकधारी फरार
मेक्सिको. अमेरिका के पड़ोसी देश मेक्सिको में हुई अंधाधुंध गोलीबारी में शहर के मेयर सहित कुल 18 लोगों की जान चली गई है. न्यूज़ एजेंसी AFP के ट्वीट के अनुसार संगठित अपराध से जुड़े बंदूकधारियों ने दक्षिण पश्चिम मेक्सिको के सैन मिगुएल तोतोलापन स्थित सिटी हॉल और पास के एक घर पर गोलियां चला दीं, जिसमें कम से कम 18 लोग मारे गए और तीन घायल हो गए. घटना की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें सिटी हॉल की दीवारों पर सैकड़ों गोलियां दिखाई दे रही हैं. हॉल के शीशे भी टूटे हुए हैं.
सोशल मीडिया पर साझा किए गए फुटेज में एक खूनी दृश्य दिखाई दे रहा है, जिसमें कम से कम दस लोगों के शव एक-दूसरे के पास पड़े हैं. कई मीडिया रिपोर्ट में मृतकों के आंकड़ों को 18 से अधिक भी बताया गया है, लेकिन राज्य के अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने कहा है कि घटनास्थल पर 18 लोग मृत पाए गए थे. मारे गए लोगों में मेयर कॉनराडो मेंडोज़ा, उनके पिता और पूर्व मेयर जुआन मेंडोज़ा और शहर के अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे.
लॉस टेकेलेरोस ने ली हमले की जिम्मेदारी
आपराधिक समूह लॉस टेकेलेरोस ने सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में बुधवार के हमले की जिम्मेदारी ली है, हालांकि स्थानीय अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई पुष्टि नहीं की गई है. पीआरडी राजनीतिक दल, जिससे कॉनराडो मेंडोज़ा जुड़े थे, ने हमले के तुरंत बाद एक बयान में मेयर की मौत की पुष्टि की. बयान में कहा गया है कि पार्टी हमले की निंदा करती है, न्याय और दण्ड की मांग करती है.
भाग निकले बंदूकधारी
हमले के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन बंदूकधारी भागने में सफल रहे. अब शहर के चारों ओर नाकाबंदी कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है, हालांकि अभी तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. फिलहाल मिल रहे इनपुट्स के आधार पर पुलिस इसे सुनियोजित साजिश मान रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mexico, World news
FIRST PUBLISHED : October 06, 2022, 09:05 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)