
हाइलाइट्स
मेक्सिको सिटी में दो मेट्रो ट्रेनों की टक्कर में एक युवती की मौत हो गई.
मेक्सिको सिटी की मेयर क्लॉडिया शीनबाम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस घटना की जानकारी दी.
यह एक्सीडेंट देश की राजधानी के मेट्रो सिस्टम की लाइन 3 पर हुआ.
मेक्सिको सिटी. मेक्सिको सिटी में शनिवार तड़के दो मेट्रो की टक्कर में कम से कम एक युवती की मौत हो गई और 57 लोग घायल हो गए. मेक्सिको सिटी की मेयर क्लॉडिया शीनबाम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस घटना के बारे में कहा कि यह एक्सीडेंट राजधानी के मेट्रो सिस्टम की लाइन 3 पर हुआ. उन्होंने दुर्घटना के कारण की जानकारी शेयर नहीं की और कहा कि जो पोटरो और ला रज़ा स्टेशनों के बीच 2 मेट्रो ट्रेनें टकरा गईं. शीनबाम ने कहा कि इस एक्सीडेंट में एक महिला की मौत हो गई और 57 लोग घायल हो गए, जिनमें से 7 अस्पतालों में ले जाया गया.
खबरों में कहा गया कि कुछ समय के लिए मलबे में फंसे 4 लोगों में से एक ट्रेन का चालक भी शामिल था, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. राहत और बचाव के काम के लिए दर्जनों पुलिस और सैनिक पास के सबवे स्टेशनों पर जमा हो गए, जबकि एंबुलेंस और बचाव दल घायलों के इलाज के लिए पहुंचे. शहर के सुरक्षा प्रमुख उमर गार्सिया ने स्थानीय मीडिया को शनिवार सुबह हुए हादसे की जानकारी दी और बाद में घायलों की एक अपडेटेड सूची शेयर की. गार्सिया ने पहले कहा था कि लाइन 3 पर एक वैगन में फंसे 4 दूसरे लोगों को बचा लिया गया है और उनका स्वास्थ्य ठीक है.
मेक्सिको: एक बुजुर्ग के घर में मिले हड्डियों के 3,787 टुकड़े, 17 लोगों के मर्डर की आशंका
इस मेट्रो दुर्घटना पर शोक जताते हुए मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा कि संघीय सरकार ने दुर्घटना से निपटने में शहर के अधिकारियों की मदद की थी. मेक्सिको सिटी के सबवे सिस्टम में करीब 140 मील का ट्रैक और 195 स्टेशन हैं. जिनसे हर दिन औसतन 46 लाख लोग यात्रा करते हैं. हाल के वर्षों में मेक्सिको की मेट्रो में इस तरह की कई दुर्घटनाएं हुई हैं. जिनमें सबसे गंभीर मई 2021 में हुई थी. जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक घायल हो गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Accident, Death, Metro facility, Mexico
FIRST PUBLISHED : January 08, 2023, 06:50 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)