e0a4aee0a587e0a4b0e0a4a0 e0a4ace0a58de0a4afe0a582e0a49fe0a580 e0a4aae0a58de0a4b0e0a58be0a4a1e0a495e0a58de0a49fe0a58de0a4b8 e0a487
e0a4aee0a587e0a4b0e0a4a0 e0a4ace0a58de0a4afe0a582e0a49fe0a580 e0a4aae0a58de0a4b0e0a58be0a4a1e0a495e0a58de0a49fe0a58de0a4b8 e0a487

रिपोर्ट- विशाल भटनागर, मेरठ

मेरठ. अगर आप सुंदर दिखने की चाहत में विभिन्न प्रकार के सौंदर्य प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं तो आपको विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. क्योंकि, खूबसूरती की ललक कहीं आपकी त्वचा के लिए बड़ी समस्या खड़ी न कर दे. दरअसल बाजार में आजकल नकली ब्यूटी प्रोडक्ट्स की भरमार है. इसका खुलासा उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में हुआ है जहां बड़ी मात्रा में नकली सौंदर्य से संबंधित प्रोडक्ट्स पाए गए हैं.

लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में कार्यरत स्किन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सौम्या का कहना है कि जो भी महिलाएं स्किन से संबंधित प्रोडक्ट का उपयोग करती हैं, वो इसका कम इस्तेमाल करें. कुछ देर की सुंदरता महिलाओं की स्किन को खराब कर सकती है. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 400 मरीजों की ओपीडी होती है जिसमें अधिकांश महिलाएं स्किन प्रॉब्लम को लेकर आती हैं. इनमें से अधिकतर महिलाएं पहले ही विभिन्न प्रकार क्रीम और अन्य प्रकार के साबुन का उपयोग कर लेती हैं जिसके कारण उनकी स्किन पूरी तरह से झुलस जाती है.

गर्भवती महिलाएं रखें खास ध्यान
वहीं, मेडिकल कॉलेज स्त्री व प्रसूति विभाग की अध्यक्ष डॉ. उर्मिला कार्या का कहना है कि जो भी गर्भवती महिलाएं पारिवारिक पार्टियों में जाती हैं. अगर वो अपनी स्किन पर विभिन्न प्रकार की क्रीम या अन्य प्रोडक्ट का उपयोग कर रही हैं तो वो ऐसा न करें. क्योंकि इस दौरान हार्मोन में बदलाव होने की वजह से चेहरे पर झाइयां और मुहांसों जैसी समस्या देखने को मिलती है जो बाद में खुद ही ठीक हो जाती है. कई बार महिलाएं इन्हें ठीक करने के लिए केमिकल आधारित प्रोडक्ट का उपयोग कर लेती हैं, इससे उनकी त्वचा को काफी नुकसान पहुंचता है.

READ More...  जम्मू-कश्मीर: राजौरी आतंकवादी हमले में 18 लोग हिरासत में, तलाशी में मिले आतंकी ठिकानों के सुराग

Tags: Beauty parlor, Cosmetics, Meerut news, Up news in hindi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)