e0a4aee0a587e0a4b7 e0a4b0e0a4bee0a4b6e0a4bf e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a48f e0a4aee0a582e0a482e0a497e0a4be e0a4a4e0a58b e0a4a7e0a4a8
e0a4aee0a587e0a4b7 e0a4b0e0a4bee0a4b6e0a4bf e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a48f e0a4aee0a582e0a482e0a497e0a4be e0a4a4e0a58b e0a4a7e0a4a8 1

हाइलाइट्स

कुंडली के आधार पर ही किसी भी रत्न को धारण करना चाहिए,
भारतीय ज्योतिष में मुख्य रूप से 9 रत्नों को महत्वपूर्ण माना गया है.

Zodiac Signs Gemstones: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशि रत्नों का व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. राशि चक्र को रत्न के रूप में जाना जाता है जो कि विशेष रूप से राशि पर आधारित होते हैं. रत्नों की बात की जाए तो भारतीय ज्योतिष में मुख्य रूप से 9 रत्नों को महत्वपूर्ण माना गया है, जो किसी न किसी ग्रह से संबंधित होते हैं. ग्रह-नक्षत्रों के बुरे प्रभाव को कम करने के लिए लोग रत्न धारण करते हैं. लेकिन किसी रत्न को धारण करने से पहले ज्योतिष की सलाह जरूर लेनी चाहिए.

ज्योतिष जन्मराशि, जन्मतिथि, ग्रह-नक्षत्र और कुंडली के आधार पर ही व्यक्ति को किसी भी रत्न को धारण करने की सलाह देते हैं. आचार्य गुरमीत सिंह जी से जानिए राशि के अनुसार आपको कौन से रत्न से लाभ होगा.

राशि के अनुसार जानिए आपका शुभ रत्न

मेष राशि
मेष राशि का संबंध मंगल ग्रह से होता है, जिसे सबसे शक्तिशाली ग्रह माना जाता है. लाल मूंगा मंगल का रत्न होता है. इसलिए मेष राशि वाले जातकों को मूंगा पहनने की सलाह दी जाती है. मेष राशि के लोग मंगलवार के दिन लाल मूंगा दाएं हाथ की तर्जनी या सबसे छोटी उंगली में पहन सकते हैं.

वृष राशि
वृष राशि का स्वामी शुक्र होता है. शुक्र ग्रह का शुभ रत्न हीरा माना जाता है. वृष राशि वाले जातक अगर हीरा धारण करते हैं तो इससे शुभ प्रभाव में वृद्धि होती है. शुक्रवार के दिन दाएं हाथ की मध्यमा उंगली में हीरा धारण कर सकते हैं.

READ More...  Monday Ka Rashifal: आज किसी नए काम की शुरुआत ना करें, वाणी, व्यवहार में बरतें संयम, पढ़ें अपना राशिफल

मिथुन राशि
मिथुन राशि का स्वामी बुध होता है. इस राशि के जातकों को पन्ना धारण करने की सलाह दी जाती है. बुधवार के दिन कनिष्ठ उंगली में पन्ना रत्न धारण करने से मिथुन राशि के जातकों को खूब फायदा होता है.

कर्क राशि
कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है. मोती रत्न का संबंध चंद्रमा से होता है. कर्क राशि के लोग किसी भी माह के शुक्ल पक्ष के सोमवार के दिन मोती धारण कर सकते हैं. मोती दाएं हाथ की कनिष्ठ उंगली में धारण करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: क्यों पीतल के बर्तनों को पूजा पाठ में माना जाता है उत्तम? जानें यहां

सिंह राशि
बात करें सिंह राशि की तो सिंह राशि का स्वामी सूर्य ग्रह होता है. सूर्य ग्रह का संबंध माणिक्य रत्न से होता है. रविवार के दिन मानिक्य रत्न को अनामिका उंगली में धारण करने से इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता हासिल होती है.

कन्या राशि
कन्या राशि का स्वामी बुध ग्रह होता है. इस राशि के जातकों को ज्योतिष पन्ना पहनने की सलाह देते हैं. क्योंकि पन्ना का संबंध भी बुध ग्रह से होता है. सोने की अंगूठी में पन्ना जड़वाकर बुधवार के दिन कनिष्ठ उंगली में धारण करने से कन्या राशि वालों को धन-वैभव और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.

तुला राशि
तुला राशि का स्वामी शुक्र ग्रह होता है और शुक्र ग्रह का संबंध हीरे से होता है. इसलिए इस राशि के जातकों को शुक्रवार के दिन प्लैटिनम या फिर चांदी की अंगूठी में हीरा जड़वा कर मध्यमा उंगली में धारण करने की सलाह दी जाती है.

READ More...  Saturday Ka Rashifal: आज स्वास्थ्य को लेकर बरतें सावधानी, क्रोध बन सकता है विवाद की वजह, पढ़ें पूरा राशिफल

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि का संबंध मंगल ग्रह से होता है. वृश्चिक राशि के लोगों को मंगलवार के दिन लाल रंग का मूंगा धारण करना चाहिए. इससे खूब लाभ मिलता है.

धनु राशि
धनु राशि के लोग यदि गुरुवार के दिन दाएं हाथ की तर्जनी उंगली में पुखराज रत्न धारण करते हैं तो इससे कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होता है.

मकर राशि
इस राशि का स्वामी शनि ग्रह है. शनि ग्रह से संबंधित नीलम रत्न को माना गया है. शनिवार के दिन सूर्यास्त के बाद मकर राशि के लोगों को नीलम रत्न धारण करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ज्योतिष शास्त्र के ये उपाय

कुंभ राशि
कुंभ राशि का संबंध भी मकर के समान शनि ग्रह से होता है. इसलिए इस राशि के जातकों को भी नीलम रत्न धारण करना चाहिए.

मीन राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मीन राशि का स्वामी ग्रह शनि और राहु दोनों ही होते हैं. इस राशि के जातकों को ज्योतिष मोती या फिर मूंगा रत्न धारण करने की सलाह देते हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Stone, Zodiac Signs

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)