e0a4aee0a587e0a4b7 e0a4b5e0a583e0a4b7 e0a494e0a4b0 e0a4aee0a4bfe0a4a5e0a581e0a4a8 e0a495e0a4be e0a4b0e0a4bee0a4b6e0a4bfe0a4abe0a4b2
e0a4aee0a587e0a4b7 e0a4b5e0a583e0a4b7 e0a494e0a4b0 e0a4aee0a4bfe0a4a5e0a581e0a4a8 e0a495e0a4be e0a4b0e0a4bee0a4b6e0a4bfe0a4abe0a4b2 1

मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 05 December 2022)

आज आपके सभी काम में उत्साह और उमंग छलकता हुआ प्रतीत होगा. तन-मन में स्फूर्ति और ताज़गी का अनुभव होगा. पारिवारिक वातावरण खुशहाल रहेगा. मित्रों और स्नेहीजनों के साथ आनंद में समय व्यतीत होगा. माता से लाभ होगा. यात्रा के योग हैं. धन लाभ, उत्तम भोजन और भेंट- उपहार मिलने से आपके आनंद में वृद्धि होगी

वृष राशिफल (Vrishabha Rashifal, 05 December 2022)

आज आपको सावधानीपूर्वक रहने की जरूरत है. आपका मन अनेक प्रकार की चिंताओं से घिरा रहेगा. स्वास्थ्य भी नरम-गरम रहेगा. विशेष रूप से आंख में तकलीफ होगी. स्नेहीजनों और परिजनों के साथ मनमुटाव के अवसर खड़े होने से मन में ग्लानि का अनुभव होगा. कार्य अधूरे रहेंगे. खर्च की मात्रा बढ़ेगी. उचित पारिश्रमिक न मिलने से मन में निराशा उत्पन्न होगी. अविचारी कदम या निर्णय से गलतफहमी खड़ी न हो, इसका ध्यान रखें.

मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 05 December 2022)

आपके परिवार में सुख- शांति बनी रहेगी. व्यापार या नौकरी में लाभ हो सकेगा. उच्च अधिकारी आपके काम की सराहना करेंगे. विवाह के इच्छुक लोगों के विवाह की संभावना है. मित्रों से लाभ प्राप्त कर सकेंगे. आपकी आय में वृद्धि होगी. वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी. संतान की तरफ से अच्छे समाचार प्राप्त होंगे.

ये भी पढ़ें-
कर्क राशि वालों का दिन रहेगा अच्छा, सिंह-कन्या राशि वाले गुस्से और जुबान पर रखें कंट्रोल
तुला और धनु राशि वालों की लव लाइफ होगी बेहतर, वृश्चिक राशि वाले रहेंगे हेल्दी
मकर और मीन राशि वालों के दोस्त पहुंचा सकते हैं नुकसान, कुंभ राशि वालों की किस्मत देगी साथ

READ More...  Aaj Ka Rashifal: मकर राशि वालों को धन प्राप्ति का योग, कुंभ, मीन राशि वालों के सभी काम होंगे सफल

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)