e0a4aee0a588e0a482 e0a4a4e0a587e0a4b0e0a580 e0a4b9e0a4b8e0a580e0a482 e0a4aee0a4b9e0a4abe0a4bfe0a4b2 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ac
e0a4aee0a588e0a482 e0a4a4e0a587e0a4b0e0a580 e0a4b9e0a4b8e0a580e0a482 e0a4aee0a4b9e0a4abe0a4bfe0a4b2 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ac 1

मुंबई: बॉलीवुड में ‘हीमैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र (Dharmendra) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले वेट्रेन एक्टर हैं. उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी उनकी जिंदादिली देखते ही बनती है.  धर्मेंद्र एक्टिंग के फील्ड में भी एक्टिव हैं, 31 साल डिंपल कपाड़िया के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे.  बीते 8 दिसंबर को धर्मेंद्र ने अपना 87वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. अब धरम पा ने अपने सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर कर  जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए फैंस-फैमिली, दोस्तों सभी का आभार जताया है.

धर्मेंद्र की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. फैंस से जुड़े रहने वाले एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में केक काटते खाते और खिलाते धर्मेंद्र पाजी की खुशी देखते ही बन रही है. टिकटॉक पर बनाए गए इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘फर्ज’ फिल्म का मशहूर गाना ‘बार-बार दिन ये आए, बार-बार दिल ये गाए,तू जिए हजारों साल, ये मेरी आरजू’ बज रहा है. इस गाने को आनंद बख्शी ने लिखा था, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने संगीत से सजाया था और मोहम्मद रफी ने आवाज दी थी. जितेंद्र पर फिल्माया गया ये गाना आज भी बर्थडे पार्टी की जान बनी हुई है.

ईशा देओल ने लिखा ‘लव यू पापा’
केक काटते हुए धर्मेंद्र बच्चों की तरह खुश लग रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर धर्मेंद्र ने सभी के प्यार के लिए आभार जताया है. अपने पापा के इस वीडियो को देख बेटी ईशा देओल ने लिखा ‘लव यू पापा’ तो फैंस एक बार फिर प्यार जताते हुए धर्मेंद्र की तारीफ कर रहे हैं.

धर्मेंद्र के पर्सनल लाइफ की बात करें तो पहली शादी प्रकाश कौर से शादी हुई. प्रकाश और धर्मेंद्र के चार बच्चे हैं. बेटे सनी देओल, बॉबी देओल, बेटियां विजेता और अजीता हैं. 1980 में हेमा मालिनी से दूसरी शादी की, धर्मेंद्र-हेमा की दो बेटियां ईशा देओल और आहना देओल हैं.

Tags: Dharmendra, Dimple kapadia, Hema malini

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)