e0a4aee0a588e0a482 e0a4b8e0a4bee0a49ce0a4bfe0a4b6 e0a495e0a4be e0a4b9e0a581e0a486 e0a4b6e0a4bfe0a495e0a4bee0a4b0 e0a4b8e0a4ae
e0a4aee0a588e0a482 e0a4b8e0a4bee0a49ce0a4bfe0a4b6 e0a495e0a4be e0a4b9e0a581e0a486 e0a4b6e0a4bfe0a495e0a4bee0a4b0 e0a4b8e0a4ae 1

हाइलाइट्स

मुखर्जी को एक अलग कार में जांच के लिये ईएसआई अस्पताल ले जाया गया था.
चटर्जी और मुखर्जी के अस्पताल से लौटने के बाद एजेंसी के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में उनसे पूछताछ की गई.
विपक्षी दलों के नेताओं ने कहा कि चटर्जी को अपने “साजिश” वाले आरोप पर और खुलकर बात कहनी चाहिए.

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के सभी पदों से हटाए जाने और मंत्रिमंडल से बर्खास्त किये जाने के एक दिन बाद पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) ने शुक्रवार को कहा कि उनके विरुद्ध साजिश की जा रही है. चटर्जी (69) को स्कूल भर्ती घोटाला के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था.

उन्हें आज मेडिकल चेकअप के लिए के लिए शहर के दक्षिण में स्थित जोका क्षेत्र में ईएसआई अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के बाहर एक वाहन से उतरते समय उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें ‘साजिश का शिकार’ बनाया जा रहा है.

गिरफ्तारी से पहले औद्योगिक मंत्री थे चटर्जी

बाद में अस्पताल से निकलने के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि समय बताएगा कि तृणमूल कांग्रेस ने उनके विरुद्ध जो कार्रवाई की वह उचित थी या नहीं. गिरफ्तारी से पहले चटर्जी के पास औद्योगिक और संसदीय मामलों का विभाग था.

उनके शिक्षा मंत्री रहते कथित घोटाला हुआ था, जिसकी जांच के दौरान चटर्जी की करीबी सहायक अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से करोड़ों रुपये की नकदी बरामद हुई. केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार शाम को चिनार पार्क इलाके में स्थित मुखर्जी के तीसरे अपार्टमेंट पर छापेमारी की थी. मुखर्जी को एक अलग कार में जांच के लिये ईएसआई अस्पताल ले जाया गया.

READ More...  'नक्सलवाद के खिलाफ कठोर रुख अपनाने होंगे' : जानें केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से ऐसा क्यों कहा?

चटर्जी साजिश में शामिल लोगों के नाम बताएं

ईडी सूत्रों के अनुसार, चटर्जी और मुखर्जी के अस्पताल से लौटने के बाद एजेंसी के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में उनसे पूछताछ की गई. इस बीच, विपक्षी दलों के नेताओं ने कहा कि चटर्जी को अपने “साजिश” वाले आरोप पर और खुलासे के साथ बात करनी चाहिए. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सुजान चक्रवर्ती ने कहा कि चटर्जी को साजिश में शामिल लोगों के नाम बताने चाहिए.

चक्रवर्ती ने कहा, “इस स्कूल भर्ती घोटाले के कारण बंगाल की छवि खराब हुई है. घोटाले की वजह से बहुत से लोगों का करियर बर्बाद हो गया.”

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पूर्व मंत्री अगर किसी साजिश का दावा कर रहे हैं तो उनको उन सभी के नाम का खुलासा करना चाहिए, जो इसमें शामिल हैं. घोष ने कहा, “चटर्जी कोई साधारण व्यक्ति नहीं हैं. वह एक प्रभावशाली मंत्री और तृणमूल के वरिष्ठ नेता थे. उन्हें साजिश में शामिल लोगों के नाम बताने चाहिए.”

वहीं, तृणमूल सांसद शांतनु सेन ने कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति उनकी पार्टी का रुख शून्य सहिष्णुता वाला है. उन्होंने कहा कि जिस महिला के घर से नकदी बरामद हुई, उससे सत्तारूढ़ दल का कोई संबंध नहीं है.

Tags: CM Mamata Banerjee, Enforcement directorate, West bengal

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  गुजरात: भरी अदालत में आरोपी ने जज पर किया पत्थर से हमला, बाल-बाल बचे, सुरक्षा में चूक पर 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड