e0a4aee0a589e0a4a1e0a4b0e0a58de0a4a8 e0a49ce0a4aee0a4bee0a4a8e0a587 e0a495e0a4be e0a4b6e0a58de0a4b0e0a4b5e0a4a3 e0a495e0a581e0a4ae
e0a4aee0a589e0a4a1e0a4b0e0a58de0a4a8 e0a49ce0a4aee0a4bee0a4a8e0a587 e0a495e0a4be e0a4b6e0a58de0a4b0e0a4b5e0a4a3 e0a495e0a581e0a4ae 1

हाइलाइट्स

श्रीकाकुलम जिले के रहने वाले श्रवण कुमार अपनी मृत मां की याद में करा रहे मंदिर निर्माण
इस मंदिर का निर्माण श्रवण ने साल 2019 में शुरू किया
श्रवण ने इस मंदिर में मूर्तियों को बनाने और तराशने के लिए बिहार के मजदूरों को काम पर रखा

श्रीकाकुलम. हम सबने ‘श्रवण कुमार’ की खूब कहानियां सुनी हैं. उनके मां और पिता के प्रति समर्पण और प्रेम की मिसाल लोग आज भी देते हैं. लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि ‘श्रवण कुमार’ की तरह या उनके जैसी सोच और माता-पिता को प्रेम करने वाला आज इस मॉडर्न जमाने में हो सकता है. आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के एक शख्स की सोच और मां से लगाव को देखकर आज हर कोई उसे मॉडर्न जमाने का ‘श्रवण कुमार’ बता रहा है.

ANI के अनुसार श्रीकाकुलम जिले के रहने वाले श्रवण कुमार जो रामायण की पौराणिक कथाओं के एक नायक के समान नाम साझा करते हैं. अपनी मृत मां की याद में एक मंदिर बनवा रहे हैं. इस मंदिर का निर्माण श्रवण ने साल 2019 में शुरू किया. उन्होंने मंदिर के अंदर एक ही पत्थर से तराशी हुई अपनी दिवंगत मां की मूर्ति को स्थापित करने का संकल्प लिया है.

श्रवण ने इस मंदिर में मूर्तियों को बनाने और तराशने के लिए बिहार के मजदूरों को काम पर रखा है. इन्हीं मजदूरों पर मंदिर निर्माण को पूरा करने का जिम्मा है. गुरुवार को एएनआई से बात करते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि ‘मैं अपनी मां से प्यार करता था लेकिन कुछ साल पहले उन्हें खो दिया. मैं उनकी याद में एक मंदिर बनाना चाहता था. इसके लिए मैंने बिहार से मजदूरों को काम पर रखा है. इसका काम साल 2019 में शुरू हुआ. मेरी मां की मूर्ति छह फीट की होगी और एक ही पत्थर से तराशी जाएगी.’

READ More...  ठीक एक साल पहले पति ने छोड़ा, नीलाम होने वाला था घर, तभी हुई कृपा और झटके में दूर हो गई आफत

पढ़ें: संजय राउत ने की तारीफ, कहा- फडणवीस ने कुछ अच्छे फैसले लिए, PM से करेंगे मुलाकात

मूर्ति बनाने के काम में शामिल एक मूर्तिकार ने बताया कि इस काम को पूरा होने में दो साल और लगेंगे. उन्होंने कहा कि ‘मुझे यहां काम करते हुए चार महीने हो चुके हैं. मेरे पास मूर्तिकला का काम है. मुझे इसे दो साल के भीतर पूरा करने का काम सौंपा गया है. हमारी टीम पूरी ताकत से काम कर रही है. इसे पूरा होने में दो साल से अधिक का समय लग सकता है, लेकिन इसे समय सीमा के भीतर पूरा करने का हमारा प्रयास है.’

Tags: Andhra Pradesh, Inspiring story

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)