e0a4aee0a589e0a4b0e0a58de0a497e0a4a8 e0a4b8e0a58de0a49fe0a587e0a4a8e0a4b2e0a580 e0a4a8e0a587 e0a498e0a49fe0a4bee0a4afe0a4be e0a4ad
e0a4aee0a589e0a4b0e0a58de0a497e0a4a8 e0a4b8e0a58de0a49fe0a587e0a4a8e0a4b2e0a580 e0a4a8e0a587 e0a498e0a49fe0a4bee0a4afe0a4be e0a4ad 1

हाइलाइट्स

चालू वित्त वर्ष में 7.2 फीसदी रह सकती है ग्रोथ रेट
मॉर्गन स्टेनली ने पहले के अनुमान में 40 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की है
RBI ने ग्रोथ रेट 7.2 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है

नई दिल्ली. अमेरिका की ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने भारत के जीडीपी ग्रोथ रेट अनुमान में कटौती की है. ब्रोकरेज कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 (FY 23) के लिए इसे घटाकर 7.2 फीसदी कर दिया है. कंपनी का कहना है कि कठिन वित्तीय स्थिति और ग्लोबल ट्रेड में सुस्ती ने दुनिया भर की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं को प्रभावित किया है.

FY24 में 6.4 फीसदी रह सकती है ग्रोथ रेट
ब्रोकरेज फर्म ने पहले 7.6 फीसदी ग्रोथ रेट का अनुमान जताया था. इसका मतलब है कि ब्रोकरेज फर्म ने पहले के अनुमान में 40 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की है. मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि 2023-24 में भारत की जीडीपी की वृद्धि दर घटकर 6.4 फीसदी पर आ जाएगी. यह पूर्व में लगाए गए अनुमान से 0.30 फीसदी कम है.

RBI ने जीडीपी ग्रोथ रेट के अनुमान को 7.2 फीसदी पर रखा है
ज्यादातर विश्लेषकों का मानना है कि चालू वित्त वर्ष में ग्रोथ रेट 7 फीसदी से ऊंची रहेगी. भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्रोथ रेट 7.2 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है.

वैश्विक वृद्धि दर घटकर 1.5 फीसदी रहेगी
मॉर्गन स्टेनली ने एक नोट में कहा, ‘‘वैश्विक वृद्धि दर में सुस्ती, आपूर्ति पक्ष की दिक्कतों की वजह से जिंसों की कीमतों में बढ़ोतरी और वित्तीय मोर्चे पर सख्ती की वजह से पैदा हुए जोखिमों से भारत की वृद्धि दर पूर्व में लगाए गए अनुमान से कम रहेगी.’’ नोट में कहा गया है कि दिसंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में वैश्विक वृद्धि दर घटकर 1.5 फीसदी रहेगी. एक साल पहले समान अवधि में यह 4.7 फीसदी थी. इसका भारत की निर्यात वृद्धि पर असर पड़ेगा.

READ More...  दिल्‍ली से पंजाब सड़क मार्ग से जाना होगा आसान, एक्‍सप्रेसवे तैयार करने की समय सीमा तय

ये भी पढ़ें- भारत अगले कुछ साल तक दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा: रिपोर्ट

मॉर्गन स्टेनली ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने मुद्रास्फीति के लक्ष्य को भी 7 फीसदी से घटाकर 6.5 फीसदी कर दिया है. नोट में कहा गया है कि अप्रैल, 2023 तक मुख्य नीतिगत दर रेपो बढ़कर 6.5 फीसदी हो जाएगी, जो अभी 4.9 फीसदी है.

Tags: Economy, GDP, GDP growth

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)