
हाइलाइट्स
ललित मोदी के दादा ने की थी मोदीनगर शहर की स्थापना
नई दिल्ली. ललित मोदी (Lalit Modi) और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. आज खबरें आईं कि दोनों ने शादी कर ली है, लेकिन बाद में खुद ललित मोदी ने ट्वीट करके कहा कि अभी शादी नहीं हुई है, लेकिन जल्दी ही हो जाएगी. ऐसे में लोग इंटरनेट पर ललित मोदी और सुष्मिता सेन के बारे में जानकारियां जुटाने में लगे हैं. 59 वर्षीय ललित मोदी को ज्यादातर लोग इसलिए जानते हैं क्योंकि उन्होंने भारत में आईपीएल की शुरुआत की, लेकिन बिजनेस जगत से भी उनका अहम नाता है.
इन दिनों ललित मोदी अपने पिता की बनाई कंपनी केके मोदी के प्रेसिडेंट हैं. उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल, उनकी बेवसाइट ललित मोदी डॉट कॉम, और उनके फेसबुक पेज पर भी खुद की पहचान मोदी इंटरप्राइजेज के प्रेसिडेंट के तौर पर बताई है.
बीसीसीआई को दिया आईपीएल का आइडिया
इसमें कोई शक नहीं है कि ललित मोदी ने 2008 में भारत में आईपीएल की शुरुआत करके भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को एक सोने के अंडे देने वाली मुर्गी दी. मोदी का यह आइडिया अब बहुत बड़ा क्रिकेट आयोजन बन चुका है. 15 मई को ललित मोदी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, “यह देखकर अच्छा लगता है कि आईपीएल का आकार 6 बिलियन डॉलर का हो गया है. मैं मेरे देश भारत को यह गिफ्ट देकर गर्व महसूस कर रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि आईपीएल जल्दी ही 8-10 बिलियन डॉलर का बन जाएगा.
साल 2010 में देश छोड़कर भाग गए थे ललित मोदी
बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगने के बाद 2010 में वह देश छोड़कर भाग गए थे. फिलहाल वह लंदन में रह रहे हैं. ललित मोदी फिलहाल एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में फरार हैं और भारत सरकार उन्हें भगोड़ा घोषित कर चुकी है. 2010 में आईपीएल में धांधली के आरोप में उन्हें निलंबित कर दिया गया था. साथ ही बीसीसीआई से भी उनका निलंबन हुआ था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BCCI, Indian Premier Leauge, IPL, Lalit modi, Sushmita sen
FIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 21:53 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)