e0a4aee0a58be0a4a6e0a580 e0a4b0e0a4b8e0a58be0a488e0a483 e0a4b8e0a587e0a4a8e0a4be e0a4ade0a4b0e0a58de0a4a4e0a580 e0a4aee0a587e0a482
e0a4aee0a58be0a4a6e0a580 e0a4b0e0a4b8e0a58be0a488e0a483 e0a4b8e0a587e0a4a8e0a4be e0a4ade0a4b0e0a58de0a4a4e0a580 e0a4aee0a587e0a482 1

कोटद्वार. उत्तराखंड से हर साल सेना में सैकड़ों की संख्या में युवा भर्ती होते हैं. इस क्रम में इन दिनों कोटद्वार में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया गया है. आर्मी में जाकर देशसेवा करने का जुनून लिए हजारों युवा इसके लिए कोटद्वार पहुंचे हैं. प्रदेश के अलग-अलग स्थानों से आए इन युवाओं को रहने-खाने आदि में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. युवाओं को इस समस्या से बचाने के लिए कोटद्वार के स्थानीय लोगों ने मोदी-रसोई नाम के कैम्प की शुरुआत की है. यहां सेना भर्ती में आए युवाओं को मुफ्त भोजन के साथ-साथ रहने की भी सुविधा मिल जाती है.

कोटद्वार के युवाओं के लगाए इस कैम्प में सबको स्वच्छ और पौष्टिक खाना परोसा जाता है. साथ ही उनके रहने का इंतजाम भी किया जाता है. सेना भर्ती ग्राउंड के पास ही मोदी रसोई कैम्प लगा है, जहां दिन-रात निःशुल्क खाना परोसा जाता है. युवाओं की इस मुहिम में स्थानीय लोग भी हिस्सा ले रहे हैं. बीते दिनों लैंसडौन विधायक दिलीप रावत भी कैम्प में पहुंचे और युवाओं को खाना परोसा.

भाजयुमो नगर अध्यक्ष अतुल डोबरियाल ने बताया कि यह मुहिम पांच साल पहले शुरू की गई थी. इस कैम्प में 400 से 500 युवाओं के रहने की व्यवस्था की गई है. यहां रोजाना लगभग ढाई हजार लोगों को मुफ्त भोजन कराया जाता है. मुहिम से जुड़े सौरभ नौटियाल का कहना है कि हर साल इस अभियान को और बड़ा बनाने की कोशिश की जा रही है. इस साल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रसोई का उद्घाटन किया. युवाओं का लक्ष्य है कि आने वाले सालों में इस मुहिम को और भी बड़ा बनाया जाएगा.

READ More...  Agnipath Protest: पुलिसकर्मियों की छुट्टियां कैंसिल, बलिया-अयोध्‍या में धारा 144 लागू, 260 उपद्रवी गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 11:13 IST

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)