e0a4aee0a58be0a4ace0a4bee0a487e0a4b2 e0a490e0a4aa e0a4b8e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4a5e0a4be 9 e0a4b9e0a49ce0a4bee0a4b0 e0a495
e0a4aee0a58be0a4ace0a4bee0a487e0a4b2 e0a490e0a4aa e0a4b8e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4a5e0a4be 9 e0a4b9e0a49ce0a4bee0a4b0 e0a495 1

हाइलाइट्स

लोन ऐप को 15,000 रुपये का भुगतान करने के लिए हत्या की
पोती ने दादी का गला घोंटा, फिर नसें भी काटी
युवती की तस्वीर को मॉर्फ करने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की मिल रही थी धमकी

मुंबई. महाराष्ट्र के पुणे शहर में ऑनलाइन लोन ऐप के पैसे को चुकाने के लिए एक पोती ने अपनी दादी की हत्या कर दी. टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक 70 वर्षीय सुलोचना डांगे की हत्या  उसकी 24 वर्षीय नातिन ने एक लोन ऐप को 15,000 रुपये का भुगतान करने के लिए कर दी थी. पुलिस की पूछताछ में आकाशनगर की गौरी डांगे ने अपनी दादी सुलोचना डांगे का गला घोंटने की बात कबूल की है. वारजे-मालवाड़ी पुलिस के मुताबिक, उसी घर में रहने वाली गौरी ने पहले अपनी दादी का गला घोंट दिया और फिर उसके हाथों की नसें काट दीं.

पुलिस ने आगे बताया कि एक निजी बैंक क्रेडिट कार्ड कॉल सेंटर में काम करने वाली गौरी एक बीमारी से पीड़ित थी जिसका इलाज चल रहा था. युवती अपने इलाज का भारी खर्च वहन नहीं कर पा रही थी जिसके कारण उसने मोबाइल लोन ऐप से 9 हजार रूपए लोन के तौर पर उधार लिए थे. मेडिकल सर्जरी की वजह से आरोपी के पिता भी तीन महीनों से बेरोजगार चल रहे थे ऐसे में लोन के पैसे चुकाने का दबाव पड़ने पर उसने अपनी दादी की हत्या कर दी.

युवती ने पांच से अधिक अलग-अलग मोबाइल लोन ऐप से पैसे उधार लिए थे और पिछले लोन को चुकाने के लिए वह नए लोन लेती थी. पिछले महीने, उसने ₹9,000 का उधार लिया था, लेकिन इसे चुकाने में विफल रहने पर मोबाइल ऐप कंपनियां उसे धमका रही थीं. उन्होंने युवती की तस्वीर को मॉर्फ करने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की भी धमकी दी.

READ More...  Mumbai: अफेयर के शक में पति ने तवे से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या की, आरोपी पुलिस हिरासत में

पुलिस के मुताबिक लोन से छुटकारा पाने के लिए युवती ने अपने ही घर में डकैती की योजना बनाई और दादी को मार कर उनके सोने के गहने चुरा लिए. हत्या के बाद गहने को बेचकर आरोपी लड़की ने मोबाइल ऐप के लोन का भुगतान भी किया था. वारजे-मालवाड़ी पुलिस ने युवती पर आईपीसी की धारा 302, 397 और 452 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)