e0a4aee0a58ce0a4b8e0a4ae e0a485e0a4aae0a4a1e0a587e0a49f e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580 e0a4afe0a582e0a4aae0a580 e0a489e0a4a4
e0a4aee0a58ce0a4b8e0a4ae e0a485e0a4aae0a4a1e0a587e0a49f e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580 e0a4afe0a582e0a4aae0a580 e0a489e0a4a4 1

हाइलाइट्स

आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में 10 अक्टूबर तक वर्षा होगी
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी अगले 48 घंटे तक तेज बारिश का अलर्ट
पूर्वोत्तर भारत, दक्षिणी राज्यों, मध्य और पश्चिम भारतीय राज्यों में भी बारिश

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में मौसम ने करवट ली है. उत्तर से लेकर दक्षिण और पूवोत्तर भारत में पोस्ट-मानसून बारिश जारी है. राजधानी दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड और आस-पास के राज्यों में बीते दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. कल रात भी अच्छी बरसात हुई, जो आज सुबह भी जारी है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में 10 अक्टूबर तक मध्यम से तेज वर्षा होगी. वहीं, यूपी में भी बारिश का यह सिलसिला आज और कल जारी रहने वाला है.

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर सक्रिय होने के चलते ऐसी मौसमी गतिविधियां बनी हैं. उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी आईएमडी ने जारी किया है. कुमाऊं क्षेत्र में रेड तो गढ़वाल क्षेत्र में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कुमाऊं के 5 जिलों नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में शुक्रवार को स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. वहीं, गढ़वाल के टिहरी और पौड़ी में भी आज स्कूल बंद रहेंगे.

उत्तर-पश्चिमी यूपी में आज के लिए रेड अलर्ट
निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, प्रतापगढ़, फैजाबाद, गोरखपुर, गोंडा, बस्ती समेत पूर्वांचल के अन्य जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान मध्यम से तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. पश्चिमी यूपी के जिलों में भी 9 अक्टूबर तक बारिश होगी. आईएमडी ने यूपी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, 7 अक्टूबर के लिए उत्तराखंड व उत्तर-पश्चिमी यूपी में रेड अलर्ट जारी है.

READ More...  उपलब्धि: अमेरिका में सबसे कम उम्र का अश्वेत मेयर बना कॉलेज छात्र, उम्र है सिर्फ 18 साल

देश के इन राज्यों में भी बारिश का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल में येलो अलर्ट जारी है. गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल में हल्की बारिश संभव है.

Tags: Delhi Weather Update, UP Weather, Weather Update

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)