e0a4aee0a58ce0a4b8e0a4ae e0a485e0a4aae0a4a1e0a587e0a49f e0a4a6e0a587e0a4b6 e0a495e0a587 e0a495e0a488 e0a4b0e0a4bee0a49ce0a58de0a4af
e0a4aee0a58ce0a4b8e0a4ae e0a485e0a4aae0a4a1e0a587e0a49f e0a4a6e0a587e0a4b6 e0a495e0a587 e0a495e0a488 e0a4b0e0a4bee0a49ce0a58de0a4af 1

हाइलाइट्स

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा कम दबाव का क्षेत्र…..चक्रवात में बदल सकता है
ओडिशा सरकार ने 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कीं
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में……3 दिनों तक मौसम खराब बने रहने के आसार हैं​

नई दिल्ली: भारत के अधिकांश हिस्से में मानसून की वापसी हो चुकी है और ठंड की आहट है. पारा गिरने लगा है और धूप सहन होने लगी है. पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड, सिक्किम इत्यादि में बर्फबारी शुरू हो गई है. इसका प्रभाव मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है और सुबह-शाम व रात के वक्त ठंड का एहसास होने लगा है. हालांकि, मौसम विभाग ने पुर्वानुमान जताया है कि दिवाली तक देश के कई राज्यों में बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है.

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में 3 दिनों तक मौसम खराब बने रहने के आसार हैं. मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में बारिश तो, ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है. IMD के मुताबिक हिमालय पर आ रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले सप्ताह से गंगा के मैदानी क्षेत्र में दिखाई देने की संभावना है. इस बीच बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा कम दबाव का क्षेत्र सप्ताहांत तक चक्रवात में बदल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे के अंदर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पूर्व-मध्य भाग के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.

READ More...  पंजाबः प्लॉट आवंटन के मामले में लुधियाना इम्प्रूवमैंट पूर्व चेयरमैन सहित 5 पर FIR

ओडिशा सरकार ने 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. साथ ही राज्य ने अपने तटीय जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. वहीं, अरब सागर में भी कर्नाटक और कोंकण तट के पास निचले क्षोभमंडल में एक नया चक्रवाती दबाव केंद्र बनता दिख रहा है. इसके साथ पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बन रही है. इसके कारण देश के कई राज्यों में अगले सप्ताह में बारिश की संभावना है. आईएमडी ने 21 अक्टूबर तक महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान, रविवार को तट पर पहुंचने की आशंका: मौसम विभाग

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु की पहाड़ियों में भी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, मणिपुर और मिजोरम में बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने लगाया है. नागालैंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु और विदर्भ के कई इलाकों में भी बारिश की संभावना है. वहीं दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड और पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों पर भी बारिश हो सकती ​है.

Tags: IMD forecast, Weather Alert, Weather Update

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  नोएडा की गालीबाज महिला के बाद अब गुरुग्राम का थप्पड़बाज, मदद करने वाले गार्ड को ही मारे थप्पड़, देखें Viral Video