e0a4aee0a58ce0a4b8e0a4ae e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a485e0a4ac e0a4ade0a580 e0a4b8e0a4bee0a482e0a4b8
e0a4aee0a58ce0a4b8e0a4ae e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a485e0a4ac e0a4ade0a580 e0a4b8e0a4bee0a482e0a4b8 1

हाइलाइट्स

तमिलनाडु समेत देश के दक्षिणी राज्यों में पांच दिनों तक बारिश का अलर्ट.
मौसम विभाग ने कहा कि कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी होगी.
दिल्ली की हवा में अभी सुधार की कोई उम्मीद नहीं दिखती.

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में जहां वायु प्रदूषण ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, वहीं दक्षिण भारत के राज्यों में लगातार हो रही बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तमिलनाडु से लेकर केरल तक में लगातार आसमान से आफत की बारिश बरस रही है और इसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश से किसी भी तरह की राहत की उम्मीद नहीं जताई है. हालांकि, उत्तर भारत के राज्यों को बारिश से राहत मिली हुई है. यूपी-बिहार से लेकर अन्य राज्यों में सुबह-सुबह गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है, जबकि दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है.

मौसम विभाग ने पांच दिनों की बारिश का अलर्ट जारी किया
मौसम विभाग की मानें तो तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इतना ही नहीं, आज यानी 4 नवंबर से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर पश्चिमी हिमालीय क्षेत्र पर पड़ने जा रहा है और 5 नवंबर से मैदानी इलाकों में इसका असर देखने को मिलेगा. आईएमडी के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, माहे और केरल में अगले पांच दिनों के दौरान बहुत तेज बारिश हो सकती है. साथ ही आंधी-तूफान का भी असर देखने को मिल सकता है.

READ More...  हरिद्वार के सारे कस्बे हुए कसाईखाना मुक्त, कुंभ मेले से पहले राज्य सरकार का बड़ा फैसला

प्रदूषण: दिल्ली-NCR में ग्रैप का स्टेज 4 लागू; क्या होगी पाबंदी और किसे मिलेगी छूट; जानें इसका असर

कहां-कब होगी बारिश और बर्फबारी
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 5 से 7 नवंबर और उत्तराखंड में 6 और 7 नवंबर को बर्फबारी के साथ मध्यम बारिश की संभावन व्यक्त की है. वहीं, पंजाब में 5 से 7 नवंबर के बीच बारिश देखने को मिलेगी. इसके अलावा, कश्मीर घाटी में 6 नवंबर को भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. भारी बारिश और बर्फबारी की वजह से मौसम का मिजाज बदलेगा और ठंड में बढ़ोतरी होगी.

दिल्ली की हवा और होगी खराब
वहीं, मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली और एनसीआर की वायु गुणवत्ता में किसी सुधार की उम्मीद नहीं है. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में रह सकता है. वहीं, तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. आंध्र प्रदेश, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, कर्नाटक, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश की संभावना है.

दिल्ली का एक्यूआई लेवल
गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. दिल्ली में बुधवार को 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 450 दर्ज किया गया. एक्यूआई अगर 400 से ऊपर हो तो उसे ‘गंभीर’ माना जाता है और यह स्वस्थ लोगों को प्रभावित कर सकता है तथा मौजूदा बीमारियों से जूझ रहे लोगों को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है. वहीं, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मंगलवार तक स्कूलों को बंद कर दिया गया है और इस दौरान ऑनलाइन क्लास चलेंगे. यही वजह है कि दिल्ली-एनसीआर में अब ग्रैप 4 लागू हो गया है.

READ More...  समुद्री लुटेरों की दुनिया के समान है क्रिप्टोकरेंसी, भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार ने क्यों कही ये बात?

Tags: Delhi air pollution, IMD forecast, Rainfall Update, Weather Update

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)