e0a4afe0a4aee0a581e0a4a8e0a4be e0a48fe0a495e0a58de0a4b8e0a4aae0a58de0a4b0e0a587e0a4b8e0a4b5e0a587 e0a4aae0a4b0 e0a486e0a49c e0a4b8
e0a4afe0a4aee0a581e0a4a8e0a4be e0a48fe0a495e0a58de0a4b8e0a4aae0a58de0a4b0e0a587e0a4b8e0a4b5e0a587 e0a4aae0a4b0 e0a486e0a49c e0a4b8 1

नोएडा. आज से यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर टोल टैक्स के नए रेट लागू हो गए. रात 12 बजे के बाद से नए रेट वसूले जा रहे थे. जेपी इंफ्राटेक ने टोल टैक्स (Toll Tax) के रेट में 170 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. बीते 3 साल से कंपनी ने टोल टैक्स में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी. आखिरी बार साल 2018 में रेट बढ़ाए गए थे. हाल ही में यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) की बोर्ड बैठक में नए रेट पर मुहर लगाई गई है. ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से आगरा (Agra) तक 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेसवे पर बने तीनों टोल के रेट बढ़ाए गए हैं. तीन तरह के वाहनों को नए रेट में छूट दी गई है.

इसलिए यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स बढ़ाने की जरूरत पड़ी

यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के अनुसार, यमुना एक्सप्रेसवे प्रबंधन ने सुरक्षा उपायों पर काम कर लिया है. इस पर 130 करोड़ रुपए से अधिक खर्च हुआ है. सुरक्षा मानकों को लेकर सभी तरह के काम होने के बाद ही यमुना अथॉरिटी ने टोल रेट बढ़ाए हैं. बुधवार को यमुना अथॉरिटी की 74वीं बोर्ड बैठक में टोल रेट बढ़ाने पर मुहर लगा दी गई थी. गौरतलब रहे अदालत के दिशा निर्देशों के अनुसार एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा को लेकर 22 काम किए जाने थे, इन कामों के पूरा नहीं होने से यमुना अथॉरिटी टोल रेट नहीं बढ़ा रहा था.

टू- थ्री व्हीलर और ट्रैक्टर का नहीं बढ़ा टोल टैक्स

अब कार वालों को ग्रेटर नोएडा से आगरा तक 165 किलोमीटर की एक तरफ यात्रा करने के लिए 415 रुपए की जगह 437 रुपए चुकाने होंगे. वहीं, हल्के मालवाहक वाहन को 635 की जगह 684 रुपये, ‘सिक्स एक्सल’ वाहन को 1295 की जगह 1394 रुपये,अत्यअधिक भारी वाहन को 2250 की जगह 2729 रुपये देने होंगे. इतना ही नहीं टोल टैक्स के नए रेट से टू- थ्री व्हीलर और ट्रैक्टर को फ्री रखा गया है.

READ More...  नैनीताल की झील को घेरे हैं 62 नाले, ब्रिटिशकाल में एक बड़ा हादसा था निर्माण की वजह

आज से यमुना एक्सप्रेसवे पर 16.50 से लेकर 170 रुपये तक ज्यादा देने होंगे

यमुना एक्सप्रेसवे पर ग्रेटर नोएडा से आगरा तक सफर करने वाले कार चालकों को अब 16.50 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. बस-ट्रक को 90.75 रुपये और बड़े व्यवसायिक वाहनों को 170 रुपये बढ़े हुए टोल के रूप में चुकाने होंगे. अधिकारियों का कहना है कि पहली सितंबर से बढ़ी टोल दरें लागू कर दी जाएंगी.

वाहन         पुरानी दरें      नई दरें

कार           415              431

एलसीवी      645              690

बस/ट्रक     1310           1480.

19 फरवरी 2010 और 17 जनवरी 2015 की अधिसूचना को आधार बनाया गया है

यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया, ‘‘ कंपनी ने एक्सप्रेस-वे पर सड़क सुरक्षा के लिए कई बड़े काम किए हैं. वित्तीय वर्ष 2022-23 में एक्सप्रेस-वे पर टोल दरें बढ़ाई गई हैं. कंपनी ने 28 फरवरी 2022 को टोल बढ़ाने के लिए पत्र लिखा था. इस पत्र में उत्तर प्रदेश सरकार की 19 फरवरी 2010 और 17 जनवरी 2015 की अधिसूचना को आधार बनाया गया है.’’

Tags: Yamuna Authority, Yamuna Expressway, Yamuna Expressway Toll Tax

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)