
नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी 2021-22 सीजन का फाइनल मुकाबला मुंबई और मध्य प्रदेश (Mumbai vs MP) के बीच खेला जा रहा है. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडिमय में हो रहा है. मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मुंबई के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कप्तान के निर्णय को सही ठहराया. यशस्वी ने लगातार चौथी पारी में फिफ्टी प्लस स्कोर किया. उनके अलावा कप्तान शॉ ने भी 47 रनों की पारी खेली. 20 वर्षीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इस रणजी सीजन में उत्तराखंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में खेलने का मौका मिला. इसके बाद उन्होंने पिछली पांच पारियों में कहर ढा दिया.
फाइनल की पहली पारी में 78 रन ठोके
बाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मौजूदा सीजन में रणजी ट्रॉफी में सिर्फ तीन ही मुकाबला मैच खेला है. अलूर में खेले गए उत्तराखंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में उन्होंने पहली पारी में 35 और दूसरी पारी में 103 रन बनाए थे. उनका आईपीएल सीजन में भी जबरदस्त रहा है. इसके बाद उन्होंने सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 100 और दूसरी पारी में 181 रन बनाएं.
मुंबई की प्लेइंग 11 : पृथ्वी शॉ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अरमान जाफर, सुवेद पार्कर, सरफराज खान, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे और मोहित अवस्थी.
मध्य प्रदेश की प्लेइंग 11: यश दुबे, हिमांशु मंत्री (विकेटकीपर), शुभम शर्मा, रजत पाटीदार, आदित्य श्रीवास्तव (कप्तान), अक्षत रघुवंशी, सारांश जैन, कुमार कार्तिकेय, अनुभव अग्रवाल, गौरव यादव और पार्थ साहनी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mumbai, Prithvi Shaw, Ranji Trophy, Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED : June 22, 2022, 15:46 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)